भोपाल। राजधानी भोपाल के वन विहार को बड़ी सौगात मिली है, जहां बांधवगढ़ से दो टाइगर शावक लाए गए हैं. उन दोनों शावकों को अभी 21 दिन के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा और उनकी सेहत भी देखी जाएगी.
एक शावक नर है और दूसरा मादा है अभी दोनों शावक वन विभाग की निगरानी में हैं, उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि, शाम को को डिस्प्ले के लिए रखना है या उन्हें जंगल में छोड़ देना है.