भोपाल। जहां एक ओर मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होता ही जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल से एक अच्छी खबर आई है. शहर के दो सबसे पहले कोरोना संक्रमित मरीज अब पूरी तरह ठीक हैं और उन्हें एम्स भोपाल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
गुंजन सक्सेना और उसके पिता के.के.सक्सेना अब कोरोना से पूरी तरह ठीक हैं. उनकी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. जिसके बाद उन्हें शुक्रवार एम्स भोपाल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि सावधानी के तौर पर दोनों को ही कुछ दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा और किसी से भी मिलने के लिए मना किया गया है.
बता दें कि 26 वर्षीय गुंजन सक्सेना लंदन में पढ़ाई करती हैं. वहां से भोपाल लौटने पर उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था और गुंजन से ही कोरोना उसके पिता को फैला था. जिसके बाद से ही दोनों का इलाज़ एम्स भोपाल में चल रहा था, अब दोनों की हालत सामान्य है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य 30 ऐसे और मरीज हैं जिनकी स्थिति भी स्थिर है.