भोपाल। राजधानी में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में रातीबड़ पुलिस ने भी शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसके पास से 75 लीटर शराब जब्त की गई है. इसके साथ ही लगभग डेढ़ सौ क्वार्टर मदिरा भी जब्त की गई है.
बैग में रखकर शराब तस्कर करता था तस्करी
दोनों ही आरोपी कुरियर वाला बनकर बैग में शराब रखते थे और शराब की तस्करी का काम करते थे. बता दें कि, पुलिस को कई दिनों से इन शराब तस्करों की तलाश थी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ कमला नगर, रातीबड़ सहित अन्य थानों में 20 मामले दर्ज है.
सीहोर और भोपाल के बाउंड्री वाले इलाके में करता था तस्करी
बता दें कि, यह शराब तस्कर सीहोर और भोपाल के बाउंड्री वाले इलाकों में तस्करी करते थे. वहीं बैरागढ़ से देसी शराब लाकर अवैध तरीके से शराब बेचने का काम करते थे.