भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर ट्वीट कर सरकार की योजनाओं की पोल खोली है. कमलनाथ ने ट्वीट में कहा कि 'यह है शिवराज सरकार की कोरोन योजनाओं की हक़ीक़त...?' आम लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहींं मिल रहा है. इस पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ देश को बदनाम करने वाला नया वेरियंट है. वहीं सीएम शिवराज ने भी कमलनाथ पर ट्वीट करते हुए कहा कि झूठे हैं कमलनाथ.
-
यही स्थिति अन्य योजनाओं की भी , योजनाएँ सिर्फ़ दिखावटी व काग़ज़ी , वास्तविक ज़रूरतमंदो , पीड़ितों को कोई लाभ नहीं ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यही स्थिति अन्य योजनाओं की भी , योजनाएँ सिर्फ़ दिखावटी व काग़ज़ी , वास्तविक ज़रूरतमंदो , पीड़ितों को कोई लाभ नहीं ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 29, 2021यही स्थिति अन्य योजनाओं की भी , योजनाएँ सिर्फ़ दिखावटी व काग़ज़ी , वास्तविक ज़रूरतमंदो , पीड़ितों को कोई लाभ नहीं ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 29, 2021
- कमलनाथ ने यह लिखा ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट में एक समातार पत्र की खबर का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'विदिशा के इस परिवार में पिता का साया सर से उठ गया है, मां बीमार, पांच बेटियां, बड़ी बेटी दिव्यांग और परिवार नियमों की पेचीदगी के चलते घोषित अनाथ- बेसहारा बच्चों की सरकारी योजना का पात्र नहीं?' 'यही स्थिति अन्य योजनाओं की भी, योजनाएं सिर्फ दिखावटी व कागजी, वास्तविक ज़रूरतमंदो, पीड़ितों को कोई लाभ नहीं?'
-
इतिहास उठाकर देखें,देश के प्रति हमेशा अपनों ने ही विश्वासघात किया है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देश की प्रतिष्ठा पर सवाल करने वाला 'कमलनाथ वेरिएंट' नया है,जो भारत के अपमान की बात करता है। अफसोस है कि पद की लोलुपता में @OfficeOfKNath जी अपना पद बचाने के लिए अब देश को भी बदनाम करने से नहीं छोड़ रहे हैं। pic.twitter.com/byXhUMe5yG
">इतिहास उठाकर देखें,देश के प्रति हमेशा अपनों ने ही विश्वासघात किया है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 29, 2021
देश की प्रतिष्ठा पर सवाल करने वाला 'कमलनाथ वेरिएंट' नया है,जो भारत के अपमान की बात करता है। अफसोस है कि पद की लोलुपता में @OfficeOfKNath जी अपना पद बचाने के लिए अब देश को भी बदनाम करने से नहीं छोड़ रहे हैं। pic.twitter.com/byXhUMe5yGइतिहास उठाकर देखें,देश के प्रति हमेशा अपनों ने ही विश्वासघात किया है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 29, 2021
देश की प्रतिष्ठा पर सवाल करने वाला 'कमलनाथ वेरिएंट' नया है,जो भारत के अपमान की बात करता है। अफसोस है कि पद की लोलुपता में @OfficeOfKNath जी अपना पद बचाने के लिए अब देश को भी बदनाम करने से नहीं छोड़ रहे हैं। pic.twitter.com/byXhUMe5yG
- नया वेरियंट है कमलनाथ
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'इतिहास उठाकर देखें, देश के प्रति हमेशा अपनों ने ही विश्वासघात किया है. देश की प्रतिष्ठा पर सवाल करने वाला 'कमलनाथ वेरिएंट' नया है, जो भारत के अपमान की बात करता है. अफसोस है कि पद की लोलुपता में कमलनाथ अपना पद बचाने के लिए अब देश को भी बदनाम करने से नहीं छोड़ रहे हैं.'
- सीएम शिवराज ने लिखा 'झुठे है कमलनाथ'
सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'कांग्रेस के झूठ का स्तर तो देखिये! प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अपने बयान में कह रहे हैं कि अभी मैं रामचंद्र अग्रवाल से मिलकर आया हूं, उन्होंने मुझे बताया कि उनकी मृत्यु नकली रेमडेसिविर से हुई है. अब मृत्यु के बाद रामचंद्र बता रहे हैं कि उनकी मृत्यु कैसे हुई है.' 'आप अब कांग्रेस के स्तर का अंदाजा लगा लीजिए. येनकेन प्रकारेण प्रदेश में आग लगाओ, सरकार को बदनाम करो, कांग्रेस इस काम में लगी हुई है. कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है. ऐसी झूठी कांग्रेस से प्रदेश को बचाने की जरूरत है.'
-
आप अब कांग्रेस के स्तर का अंदाजा लगा लीजिये। येनकेन प्रकारेण प्रदेश में आग लगाओ, सरकार को बदनाम करो, कांग्रेस इस काम में लगी हुई है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। ऐसी झूठी कांग्रेस से प्रदेश को बचाने की जरूरत है।
">आप अब कांग्रेस के स्तर का अंदाजा लगा लीजिये। येनकेन प्रकारेण प्रदेश में आग लगाओ, सरकार को बदनाम करो, कांग्रेस इस काम में लगी हुई है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 29, 2021
कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। ऐसी झूठी कांग्रेस से प्रदेश को बचाने की जरूरत है।आप अब कांग्रेस के स्तर का अंदाजा लगा लीजिये। येनकेन प्रकारेण प्रदेश में आग लगाओ, सरकार को बदनाम करो, कांग्रेस इस काम में लगी हुई है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 29, 2021
कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। ऐसी झूठी कांग्रेस से प्रदेश को बचाने की जरूरत है।