भोपाल। राजधानी में धोखाधड़ी से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है. जहॉ सरकारी विभाग में कार को अटैच करने के लिए निजी ट्रैवल कंपनी गाड़ियां अनुबंध पर देती थी. लेकिन कंपनी द्वारा गाड़ी मालिकों के साथ धोखाधड़ी कर 30 से ज्यादा कार गायब कर दी गई. कार मालिक जब एमपी नगर स्थित ट्रैवल कंपनी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तब इसका खुलासा हुआ. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कंपनी के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.
कंपनी से लापता हुईं अनुबंध की गाड़ियां
बिजनेस हब एमपी नगर में टैक्सीडो कंपनी का ऑफिस है, जो लोगों की गाड़ियों को सरकारी विभाग में किराये पर अटैच कराने का काम करती है. एमपी नगर थाने पहुंचे कई लोगों की एक ही शिकायत थी कि, उन्होंने अपनी कार सरकारी विभाग में अटैच करने के लिए ट्रैवल कंपनी को दी थी. परंतु अनुमान के अनुसार ना किराया मिल रहा ना ही उनकी कार का कुछ पता चल रहा है.
आरोपियों पर प्रकरण दर्ज, तलाश जारी
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश सिंह भदौरिया के अनुसार टैक्सीडो नाम की कंपनी के खिलाफ सबसे पहले 17 फरवरी को पहली शिकायत एमपी नगर थाने में दर्ज हुई थी. अब तक 30 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं. आरोपियों के खिलाफ 420, 424 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं कंपनी का मालिक वरुण उर्फ राहुल बंसल फरार है, जबकि कंपनी के मैनेजर राम कुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर पूरे मामले में पूछताछ किया जा रहा है.