भोपाल। तलैया थाना अंतर्गत दुर्गा चौक तलैया में अकरम उर्फ बंटी नाम के युवक ने फांसी लगा ली. मृतक युवक की उम्र लगभग 24-25 साल की बताई जा रही है. युवक के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन आत्महत्या का कारण पारिवारिक अंतरकलह माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक युवक अपने घर से अलग रहता था. युवक घटना से पहले रात के वक्त अपने माता-पिता से मिलने दुर्गा चौक तलैया स्थित एक मल्टी बिल्डिंग के फ्लैट में मिलने गया था. माता-पिता से मिलने के बाद वहां से निकल गया, शुक्रवार की सुबह जब परिवार वाले मल्टी की छत पर पानी की टंकी चेक करने पहुंचे, तो युवक छत पर लगी लोहे की सीढ़ियों पर फांसी से झूलता मिला. परिवार ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर तलैया पुलिस ने मृतक के शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया.
- आत्महत्या करने का ये तरीका
युवक ने नायलॉन की रस्सी को मजबूती से छत पर रखी टंकी में बांधा, फिर उसने उसी रस्सी को लाकर सीढ़ियों से बांध दिया. फिर उसमें अपना गले का फंदा बनाकर सीढ़ियों पर ही लटक गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
सूदखोर से परेशान युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
- दो पत्नियां में अक्सर होता था विवाद
मृतक अकरम ने 2 शादियां कर रखी थी. दोनों से बच्चे भी थे और वह अपने परिवार वालों से अलग रहता था. वहीं आए दिन उन दोनों पत्नियों में झगड़े होते रहते थे. जिसको लेकर वह उन्हें समझाइश भी देता था. लेकिन जब बात ज्यादा बिगड़ गई तो उसने माता-पिता से मिलने के बाद फांसी लगा ली.
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक की दोनों पत्नियों से पूछताछ की जाएगी, यदि वे दोषी पाई जाएंगी तो आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत दोनों पर मामला दर्ज किया जाएगा.