भोपाल। 10 महीने से बकाया वेतन की मांग को लेकर सड़क एवं परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को ज्ञापन सौंपकर इंसाफ की गुहार लगाई है. कर्मचारियों का कहना है जो लोग जीवित हैं उनके सामने गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ, जिसके चलते अब शहीदों के सामने गुहार लगा रहे हैं.
कर्मचारियों ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक सब से बात कर चुके हैं, लेकिन कर्मचारियों का वेतन अब तक भुगतान नहीं किया गया, जिसके चलते अब शहीदों की प्रतिमा को ज्ञापन सौंपकर वेतन की मांग कर रहे हैं.
सड़क एवं परिवहन निगम के कर्मचारियों को पिछले 10 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसके लिए कर्मचारियों ने कार्यालय में हड़ताल भी की थी, लेकिन आश्वासन के सिवाय उन्हें कुछ नहीं मिला.