ETV Bharat / state

बीजेपी-संघ के दुष्प्रचार से निपटने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही कांग्रेस

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 4:13 PM IST

उज्जैन में कांग्रेस अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कांग्रेसी इतिहास और विचारधारा की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन की.

राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल

भोपाल। शहर कांग्रेस अपने पदाधिकरियों को कांग्रेसी इतिहास और विचारधारा की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. जिसके लिए उज्जैन में गुजरात और मध्यप्रदेश के 70 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, भारत सिंह सोलंकी, राजमणि पटेल जैसे नेता लोगों को प्रशिक्षण दे रहे हैं.

राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल का बयान

राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि ये दो विचारधारा की लड़ाई है. जो देश को आजाद होने देना नहीं चाहती थी. कांग्रेस की व्यवस्था को बदलकर पूंजीवादी व्यवस्था को लागू करना चाहती है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस चाहती है कि गरीब अवाम देश की पूंजी है. जब तक हमारे देश के किसान, गरीब, दलित और पिछड़े का विश्वास नहीं होगा, तब तक देश प्रगति और विकास के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ेगा. कांग्रेस की विचारधारा को मिटाने का सुनियोजित षड्यंत्र हो रहा है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता की गलत परिभाषा बताने का प्रयास किया जा रहा है. इसके खिलाफ ही प्रशिक्षण देकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए ये शिविर आयोजित किया गया है. वे प्रशिक्षण देकर कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

भोपाल। शहर कांग्रेस अपने पदाधिकरियों को कांग्रेसी इतिहास और विचारधारा की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. जिसके लिए उज्जैन में गुजरात और मध्यप्रदेश के 70 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, भारत सिंह सोलंकी, राजमणि पटेल जैसे नेता लोगों को प्रशिक्षण दे रहे हैं.

राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल का बयान

राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि ये दो विचारधारा की लड़ाई है. जो देश को आजाद होने देना नहीं चाहती थी. कांग्रेस की व्यवस्था को बदलकर पूंजीवादी व्यवस्था को लागू करना चाहती है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस चाहती है कि गरीब अवाम देश की पूंजी है. जब तक हमारे देश के किसान, गरीब, दलित और पिछड़े का विश्वास नहीं होगा, तब तक देश प्रगति और विकास के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ेगा. कांग्रेस की विचारधारा को मिटाने का सुनियोजित षड्यंत्र हो रहा है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता की गलत परिभाषा बताने का प्रयास किया जा रहा है. इसके खिलाफ ही प्रशिक्षण देकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए ये शिविर आयोजित किया गया है. वे प्रशिक्षण देकर कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

Intro:भोपाल। इन दिनों देश में भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा की लड़ाई चल रही है। बीजेपी अपने आप को राष्ट्रवादी बताकर और कांग्रेस की विचारधारा और महापुरुषों पर सवाल खड़ा करके इतिहास पर सवालिया निशान लगा रही है।लगातार संचार माध्यमों के जरिए महात्मा गांधी,जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, इंदिरा गांधी जैसे महापुरुषों के इतिहास पर सवाल खड़े कर रही है। इन परिस्थितियों से निपटने के लिए कांग्रेस ने की अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के इतिहास और विचारधारा का प्रशिक्षण देने की शुरुआत की है। फिलहाल मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुजरात और मध्य प्रदेश के चयनित 70 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।जिसमें कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, भारत सिंह सोलंकी, राजमणि पटेल जैसे नेता इन लोगों को कांग्रेस की विचारधारा इतिहास और संघ-बीजेपी के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं।


Body:महाकाल की नगरी उज्जैन मैं चल रहे इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के तौर पर शामिल हुए राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल का कहना है कि इसके पीछे हमारी सोच स्पष्ट है। यह दो विचारधारा की लड़ाई है, एक विचारधारा है। जो देश को आजाद होने देना नहीं चाहती थी, जिसका विश्वास प्रजातांत्रिक मूल्यों पर नहीं है। जो हमारी व्यवस्था को आम, गरीब, किसान की व्यवस्था से बदलकर पूंजीवादी व्यवस्था को लागू करना चाहती है।दूसरी तरफ वह विचारधारा है, जिसका देश को आजाद कराने पर विश्वास था। जिसका विश्वास था कि हमारे देश की गरीब अवाम हमारी देश की पूंजी है। जब तक हमारे देश के किसान, गरीब, दलित और पिछड़े का विश्वास नहीं होगा। तब तक देश प्रगति और विकास के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ेगा। उस विचारधारा की पार्टी कांग्रेस है। आज इस विचारधारा के इतिहास और भूगोल को मिटाने का सुनियोजित षड्यंत्र हो रहा है।

राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने बताया कि इसलिए हमारी कांग्रेस पार्टी प्रयास कर रही है कि कांग्रेस का कार्यकर्ता सिपाही बनकर जिस तरह से मूल्यों की लड़ाई लड़ता रहा है. आजादी की लड़ाई लड़ता रहा है। देश को प्रगति और विकास के रास्ते पर लाने के लिए लड़ा है। उसी तरह से जो विष वमन किया जा रहा है, गलत इतिहास बनाने का प्रयास किया जा रहा है।राष्ट्रीयता की गलत परिभाषा बताने का प्रयास किया जा रहा है।इसके खिलाफ जनता के बीच जाकर ऐसी विचारधारा की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।


Conclusion:राजमणि पटेल का कहना है कि इनके दोहरे चरित्र को दुनिया जानती है। बात राष्ट्रीयता की करते हैं,काम दूसरे करते हैं। यही क्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर है। उनके नाम की यात्रा कर रहे हैं, कंधे पर लेकर घूम रहे हैं।दूसरी तरफ उनके ही नेता महात्मा गांधी को राष्ट्रद्रोही और गांधी की हत्या करने वाले को राष्ट्रभक्त कहते हैं, उसका मंदिर बनाते हैं।तो इनका यह दोहरा चरित्र है। महात्मा गांधी का हत्यारा राष्ट्रभक्त कैसे हो सकता है। दूसरी तरफ कहते हैं कि गांधी के सम्मान की रक्षा और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का काम हम कर रहे हैं। यह दोहरा चरित्र का है। इससे हमारे देश और प्रजातांत्रिक व्यवस्था को नुकसान हो रहा है।
इस प्रशिक्षण में गुजरात और मध्य प्रदेश के 2 राज्यों के लोगों का चयन किया गया है,जिन को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद यह लोग संगठन के साथ मिलकर अपने अपने क्षेत्र में किन लोगों को प्रशिक्षित किया जा सकता है। उनका चयन करके उन्हें प्रशिक्षित करेंगे और कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.