ETV Bharat / state

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए प्रशिक्षण शुरू, सही मतदाता सूची पर जोर - भोपाल न्यूज

प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है, जिसमें सभी जिले के अधिकारियों के ट्रेनिंग दी जा रही है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सही मतदाता सूची बनाने पर जोर दिया जा रहा है.

Training begins for urban and panchayat elections in Bhopal
निकाय और पंचायत चुनाव के लिए प्रशिक्षण शुरू
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 7:18 AM IST

भोपाल। प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है, जिसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. अब आयोग सभी जिलों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दे रहा है. भोपाल में आयोजित इस दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में बुधवार को इंदौर, सागर, ग्वालियर के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया और गुरूवार को जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

निकाय और पंचायत चुनाव के लिए प्रशिक्षण शुरू

अरेरा हिल्स स्थित राज्य निर्वाचन कार्यालय में जिला अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जाए साथ ही जानकारी हर हाल में सही होनी चाहिए. बसंत प्रताप ने कहा है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में शामिल होने से कोई पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए. एक भी मतदाता ऐसा नहीं होना चाहिए जिसका दूसरी जगह पर पहले से नाम दर्ज हो.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में बसंत प्रताप ने कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें, जिससे मतदाता अपना नाम नई सूची में जुड़वा सके. जिले में आपको मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करना है, इसलिए सभी शंकाओं का समाधान कर ले. ऐसे मतदाता जो मतदाता सूची में नाम शामिल करने से छूट गए हैं उन्हें हर हाल में शामिल किया जाए.

भोपाल। प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है, जिसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. अब आयोग सभी जिलों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दे रहा है. भोपाल में आयोजित इस दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में बुधवार को इंदौर, सागर, ग्वालियर के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया और गुरूवार को जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

निकाय और पंचायत चुनाव के लिए प्रशिक्षण शुरू

अरेरा हिल्स स्थित राज्य निर्वाचन कार्यालय में जिला अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जाए साथ ही जानकारी हर हाल में सही होनी चाहिए. बसंत प्रताप ने कहा है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में शामिल होने से कोई पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए. एक भी मतदाता ऐसा नहीं होना चाहिए जिसका दूसरी जगह पर पहले से नाम दर्ज हो.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में बसंत प्रताप ने कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें, जिससे मतदाता अपना नाम नई सूची में जुड़वा सके. जिले में आपको मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करना है, इसलिए सभी शंकाओं का समाधान कर ले. ऐसे मतदाता जो मतदाता सूची में नाम शामिल करने से छूट गए हैं उन्हें हर हाल में शामिल किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.