भोपाल। इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट वर्ल्डकप का जुनून पूरे देश में देखने को मिल रहा है. वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कई तरह के टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं. इसके तहत भोपाल में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और महापौर आलोक शर्मा ने सबसे बड़े टूर्नामेंट महापुर ट्रॉफी टेनिस बॉल का शुभारंभ किया है.
इस मौके पर मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि इस समय क्रिकेट वर्ल्ड कप का जुनून पूरे देश में देखने को मिल रहा है. भारत में क्रिकेट को बेहद पसंद किया जाता है. निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. खेल की लोकप्रियता को देखते हुए राजधानी के अंकुर खेल मैदान पर महापौर ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया है.भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि भोपाल में खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नगर निगम निरंतर प्रयास कर रहा है.
- इस टूर्नामेंट में प्रदेश की 16 टीमें हिस्सा ले रहीं है.
- टूर्नामेंट में स्थानीय स्तर पर 64 टीमों ने भागीदारी की है.
- जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और महापौर आलोक शर्मा ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया.
- महापौर ने कहा हॉकी की नर्सरी की तरह भोपाल क्रिकेट की नर्सरी भी बने.
- टूर्नामेंट में विजेता टीम को पांच लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा.
- वहीं उपविजेता टीम को दो लाख 50 हजार रुपए और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 1 लाख रुपए इनाम दिया जाएगा.
- भोपाल का यह काफी बड़ा टूर्नामेंट है.