मध्यप्रदेश में मंगलवार को 1,766 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,96,511 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,183 हो गया है. आज 1,112 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,80,349 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12,979 मरीज एक्टिव हैं.
खेतों में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए शिवराज सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है. सरकार पराली से ईंधन बनाने की योजना पर विचार कर रही है. किसानों से ये ईंधन सरकार खुद खरीदेगी. इस संबंध में कृषि मंत्री कमल पटेल ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की है.
बड़वानी में मंगलवार सुबह एक सिरफिरे ने महिला आरक्षक को गोली मार दी, जिसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कोरोना वैक्सीन आते ही मध्यप्रदेश में बिना किसी विलंब के टीकाकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा. कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने का काम वैज्ञानिक जल्द पूरा करेंगे और बहुत जल्द वैक्सीन आने की संभावना है
एमपी में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं में सप्लीमेंट्री परीक्षा का प्रावधान खत्म कर दिया है. अब सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की जगह छात्रों को पर्याप्त नंबर नहीं आने पर परीक्षा देने का दूसरा मौका दिया जाएगा.
मध्यप्रदेश के मौजूदा हालातों को देखते हुए माना जा रहा है कि, शिवराज सरकार तीन दिनों का शीतकालीन बुला सकती है. इस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए मांग की है कि, सत्र की अवधि बढ़ाई जाए.
ग्वालियर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मानसिक विक्षिप्त महिला खंभे से बंधी हुई नजर आ रही है. महिला के पैर पर प्लास्टर भी चढ़ा हुआ है. इस वीडियो को देख प्रशासन भी हरकत में आया है और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए, तो पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने किसी भी तरह की जांच करवाने की खुली चुनौती दे दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर जांच ही करवानी है तो सिर्फ 15 महीने की नहीं, बल्की 15 साल की करवाई जाए.
साल 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी का असर अब भी लोगों में दिख रहा है. यही कारण है कि सामने आए आकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण ज्यादातर गैस पीड़ितों को प्रभावित कर रहा है. ऐसे में गैस पीड़ित संगठन ने सरकार से यूनियन कार्बाइड से मुआवजे की मांग की है.
होशंगाबाद देहात पुलिस लेब्राडोर डॉग को लेकर काफी चर्चा में है. मामला डॉग के मालिकाना हक को लेकर है, विवाद का समाधान करने के लिए पुलिस ने कुत्ते का डीएनए टेस्ट करवाने का फैसला किया, इस बीच खबर आई की, पुलिस के पास डीएनए टेस्ट करवाने के पैसे नहीं हैं, जिसके बाद होशंगाबाद के ही एक युवक ने 28 हजार रुपए पुलिस को डीएनए टेस्ट करवाने के लिए दिए हैं.