24 घंटे में कंपनी ने लिया यू टर्न, 3000 रूपए प्रति क्विंटल शुरू की धान खरीदीः मुख्यमंत्री
नए कृषि कानून के तहत धान ना खरीदने पर प्रशासन ने होशंगाबाद में फॉर्चून राइस लिमिटेड कंपनी पर कार्रवाई की है. जिसके बाद प्रशासन ने 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने के आदेश दिए हैं.वहीं इस मामले में सीएम शिवराज ने ट्वीट कर टीम को बधाई दी है.
वामपंथी मानसिकता के लोग देश को अस्थिर करने की कर रहे साजिश- वीडी शर्मा
बीजेपी चौपाल के जरिए किसानों को कृषि कानून समझाएगी. वहीं वीडी शर्मा ने कहा कि कुछ वामपंथी विचारधारा के लोग देश को अस्थिर करने की कोशिश में लगे हैं.
शहडोल और हमीदिया अस्पताल में मरीजों की मौत पर सवाल, कमलनाथ बोले- स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 6 दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बदतर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास और मुद्दों को हटाकर कलाकारी की राजनीति करती है.
IMA POP: मध्यप्रदेश के नटखट बेटे की कहानी, जिसने देश सेवा चुनकर मां-पिता का सीना किया चौड़ा
आईएमए पासिंग आउट परेड के बाद मध्य प्रदेश का एक नटखट लेकिन होनहार बेटा अपने मां-पिता से मिलकर खुशी का इजहार कर रहा था. लेफ्टिनेंट अवनेश की मां कहती हैं कि इसने बचपन में काफी शैतानी की, लेकिन देश सेवा का रास्ता चुनकर हमारा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.
इंदौर की सड़कों पर फुट प्रिंट वाले ममता बनर्जी के पोस्टर, भाजपाइयों ने दौड़ाई गाड़ियां
इंदौर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वोस्टर विरोध के रूप में सड़कों पर चिपकाए गए, जिससे आम राहगीर और गाड़िया उसे अपने पैरों में रौंदते हुए निकल सकें.
गुना का जेलर कराता था कैदी से वसूली, मानव अधिकार आयोग ने दिए जांच के आदेश
गुना जिले की चाचौड़ा उप जेल में कैदी से वसूली कराने के मामले में जांच शुरू कर दी गई है. दरअसल एक कैदी ने रिहा होने के बाद चाचौड़ा उप जेल में जेलर के खिलाफ उससे वसूली करवाने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसको लेकर मानव अधिकार आयोग और लोकायुक्त गुना जेलर को जांच के आदेश जारी किए थे.
सूदखोर से परेशान युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि युवक ने सूदखोर से परेशान होकर आत्महत्या की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
शाम को वो घर लौट आया जिंदा...सुबह जिसका परिजनों ने कर दिया था दाह संस्कार
श्योपुर जिले में एक परिवार ने अपने जिस परिजन को मरा हुआ समझकर उसकी शव यात्रा निकाली और अंतिम संस्कार कर दिया, वह शाम को जिंदा निकला. जिसे देखकर ना सिर्फ उसके परिजन बल्कि आस पड़ोस वाले भी डरने लगे. जानिए ये पूरा हैरान कर देने वाला मामला
रेत कारोबारी दोस्त के घर में SI की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस
शिवपुरी के पोहरी थाने में पदस्थ एसआइ बदन सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार की शाम को रेत कारोबारी मोहर सिंह लोधी के घर में मौत हो गई.
भोपाल मास्टर प्लान पर रिज्वाइंडर पेश करने याचिकाकर्ता को मिला समय, 18 जनवरी को अगली सुनवाई
जबलपुर हाईकोर्ट ने भोपाल मास्टर प्लान के खिलाफ दायर याचिका पर याचिकाकर्ता को रिज्वाइंडर पेश करने के लिए समय दे दिया है. मामले की अगली सुनवाई 18 जनवरी हो होगी.