मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विभागों के बंटवारे के लिए खींचतान शुरू हो गई है. जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली जा रहे हैं. हालांकि सीएम शनिवार को ही दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश इस यात्रा को टाल दिया गया.
राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, शनिवार देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट में 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हो गई. भोपाल में कोरोना मरीज बढ़ने से प्रशासन की परेशानियां बढ़ती जा रही है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टर को किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर जाकर सर्वे कर लोगों की जांच करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में बताया गया कि कोरोना संक्रमण के मामले में मध्यप्रदेश अब 15वें नंबर पर पहुंच गया है.
प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले राज्य में प्रशासनिक कसावट का दौर जारी है. एक बार फिर से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिस की नई सूची सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी कर दी गई है.
कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर इंदौर से बीजेपी के वरिष्ठ विधायक रमेश मेंदोला को मंत्री न बनाए जाने का कारण बताया है. कांग्रेस नेता का दावा है कि सिंधिया की वजह से मेंदोला का नाम मंत्रिमंडल की सूची में से हटा लिया गया.
प्रदेश सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिसमें कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है. गृह विभाग के ने अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी कर दी है. भोपाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कुमार सहवाल को उमरिया जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. जबकि संजय सिंह को डिंडौरी जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए बिसाहूलाल सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बिसाहूलाल सिंह ने कहा किसी भी विभाग में वह काम करने को तैयार हैं.
मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं, बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं का एक दूसरे पर बयानबाजी का दौर जारी है. इसी क्रम में शनिवार को कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि ग्वालियर में पूरे कांग्रेसी चूहा हैं. ग्वालियर प्रवास पर पहुंची इमरती देवी ने अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से चर्चा की है.
'चंबल एक्सप्रेस-वे' के निर्माण को लेकर शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह और जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें संभावना जताई गई है कि चंबल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले ही शुरू हो सकता है.
जबलपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 6 शिशु अपनी-अपनी कोरोना पॉजिटिव माताओं के साथ रहे. बावजूद ये शिशु संक्रमण की चपेट में नहीं आए.