डिंडौरी। मुख्यमंत्री कमलनाथ का आज डिंडौरी के दौरे पर रहेंगे. शबरी जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम, जिले को दे सकते हैं करोड़ों की सौगात.
- पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुना में रहेंगे. दोनों नेताओं की मुलाकात पर संशय बरकरार, दोनों के आधिकारिक टूर प्रोग्राम की लिस्ट में मुलाकात का जिक्र नहीं.
- आबकारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल, वन मंत्री उमंग सिंघार, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील भोपाल में रहेंगे.
- गृहमंत्री बाला बच्चन और अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम शबरी जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डिंडौरी जाएंगे.
- जबलपुर में आज से होगा नर्मदा गौ कुम्भ का आगाज, 3 मार्च तक चलेगा कुम्भ, करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, जबलपुर में पहली बार हो रहा है कुम्भ.
मध्यप्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
- भोपाल में पेट्रोल का दाम 80 रुपए 08 पैसा तो डीजल का दाम 70 रुपए 78 पैसा है.
- इंदौर में पेट्रोल का दाम 80 रुपए 01 पैसे वहीं डीजल का दाम 71 रुपए 00 पैसा है.
- ग्वालियर में पेट्रोल का दाम 80 रुपए 02 पैसे वहीं डीजल का दाम 70 रुपए 74 पैसा है.
- जबलपुर में पेट्रोल 80 रुपये 10 पैसे वहीं डीजल 70 रुपए 10 पैसे प्रति लीटर मिलेगा.
आज सोने-चांदी के दाम
- सोना का आज का भाव 42 हजार 920 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- चांदी का आज का भाव 52 हजार 400 रुपए प्रति किलो रहेगा.
मध्यप्रदेश में आज का मौसम
- राजधानी भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
- इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
- ग्वालियर में आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
- जबलपुर में आज का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.