प्रदेश में हर व्यक्ति पर 30 हजार से अधिक का कर्ज, पढ़ें ये खास रिपोर्ट
कोरोना महामारी (Corona Crisis) के बाद से प्रदेश (MP) में महंगाई (Inflation) दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, वहीं आर्थिक मामलों के जानकार महंगाई के लिए बीजेपी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार मानते हैं. आइए जानतें हैं, तेल के बढ़ते दामों और बढ़ते सरकारी खर्च पर क्या है जानकारों की राय.
'गद्दारी' के आरोपों पर पहली बार सिंधिया परिवार की सफाई, ज्योतिरादित्य ने अपने पूर्वजों को याद कर बताया गौरवशाली इतिहास
सिंधिया परिवार पर अंग्रेजों का साथ देने और देश से गद्दारी करने के आरोपों पर पहली बार सांसद ज्योतिरादित्य ने जवाब दिया. सिंधिया अपने परिवार पर लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए पूर्वजों के गौरवशाली इतिहास के बारे में खुलकर बोले.
ऊर्जा मंत्री के काफिले को NSUI ने बीच सड़क रोका, दिखाए काले झंडे तो सुरक्षाकर्मियों ने कर दी पिटाई
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) का काफिला जब सड़क से गुजर रहा था, तभी कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई (National Students Union of India) के कई सदस्य अचानक मंत्री का काफिला बीच सड़क पर रोक लिए और उन्हें काले झंडे (NSUI Shows Black Flags to Minister) दिखाने लगे. इस दौरान तोमर को गद्दार बताते हुए नारेबाजी भी की. इस दौरान सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों की पिटाई भी कर दी.
महाराष्ट्र सड़क हादसे में 13 की मौत, मृतकों में खरगोन के लोग भी शामिल, सीएम शिवराज ने जताया दुःख
महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हादसे में 13 मजदूरों की मौत हो गई. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खरगोन-बड़वानी के सांसद ने ट्वीट कर सभी मृतकों के लिए प्रार्थना की है.
मध्य प्रदेश के हर जिले में बनेगी हवाई पट्टी, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा
भोपाल। मध्य प्रदेश के हर जिले में हवाई पट्टी बनाई जाएगी. यह घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है. सीएम ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के छोटे शहरों को हवाई सुविधा से जोड़ने का सपना पूरा करने के लिए प्रदेश के हर जिले में हवाई पट्टी बनायी जाएगी. साथ ही जिलों को उड़ान से जोड़ने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी.
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पुजारी परिवार की महिलाओं के प्रवेश पर उठे सवाल, जाने क्यों?
कोरोना गाइडलाइन के तहत महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम भक्तों का प्रवेश वर्जित है. इसके बावजूद मंदिर पुजारी की महिलाओं ने गर्भगृह में जाकर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा की. आम भक्त इसे लेकर अब सवाल उठा रहे है.
MP टूरिज्म को सर्वश्रेष्ठ वन्यजीव, पारिस्थितिकी पर्यटन और सर्वश्रेष्ठ पर्यटन विपणन अभियान के लिए मिला अवॉर्ड
मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग को दो कैंपेन के लिए अवॉर्ड मिला है. इंटरनेशनल टूरिज्म एक्सपो एंड कॉन्क्लेव 2021 में एमपी टूरिज्म को ये अवॉर्ड मिले हैं.
लव जिहाद: फिरोज ने राजू बन महिला को प्रेमजाल फंसाया, दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
बैतूल जिले में फिरोज नाम के युवक ने राजू बन महिला को प्रेम जाल में फंसाया. चाय में नशीली दवा मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिरोज ने महिला को धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया.
चार्टर्ड प्लेन से दतिया पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी आराध्या भी दिखी साथ, शूटिंग के लिए ओरछा हुई रवाना
दतिया/निवाड़ी। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ प्राइवेट जेट से दतिया पहुंची. ऐश्वर्या के दतिया आने की जानकारी लगते ही उनके फैन्स का हुजूम एयरस्ट्रीप पर उमड़ पड़ा. लेकिन मौके पर तैनात पुलिस प्रशासन ने भीड़ को अंदर जाने से रोक दिया.
...जहां बनता है महाकाल का प्रसाद, वहां कोबरा का वास, लड्डू बनाने की यूनिट में सांप का खौफ
महाकालेश्वर मंदिर का लड्डू यूनिट जिसे एक हफ्ते पहले ही Fssai ने फाइव स्टार का तमगा दिया गया है, उस यूनिट में अब दहशत का माहौल है, क्योंकि यहां कोरोबा सांप के बच्चे निकल रहे हैं, इन सांपों को पकड़ने के लिए मंदिर प्रबंधन ने एक सपेरे को भी रखा है, ताकि वो सांपों को पकड़ सके.