ETV Bharat / state

भक्ति भाव के बीच फिर काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हुई तीर्थ दर्शन ट्रेन, बुजुर्ग यात्री बोले- पूरी हुई मन की मुराद - एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

गरीब बुजुर्गों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को एक बार फिर से शुरू किया गया है. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काशी विश्वनाथ की ओर जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Chief Minister Tirth Darshan Scheme
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 7:08 PM IST

भोपाल। पिछली सरकारों ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना बंद करवा दी थी, लेकिन अब यह योजना फिर से शुरू की गई है. यह लगातार जारी रहेगी. यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीर्थ दर्शन योजना के शुभारंभ अवसर पर कही. इस दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों ने भी इस योजना को बेहतर बताया. वहीं वन मंत्री विजय शाह आदिवासियों के साथ वाद्य यंत्र बजाते हुए नजर आए. (Chief Minister Tirth Darshan Scheme MP)

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

सीएम शिवराज ने दिखायी हरी झंडीः गरीब बुजुर्गों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को एक बार फिर से शुरू किया गया है. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काशी विश्वनाथ की ओर जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन में भोपाल संभाग के 4 और सागर के 2 जिले शामिल किए गए हैं, जिसमें 974 यात्री शामिल थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने तीर्थ दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों से भी भेंट की. उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. (Tirth Darshan Scheme started again in mp)

फिर से शुरू हुई तीर्थ यात्रा योजनाः मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना को कांग्रेस सरकार ने बंद किया था, लेकिन निर्धन गरीब माता-पिता के लिए यह सपना होता है कि वह तीर्थ दर्शन के लिए जाएं. इस योजना को फिर से शुरू किया जा रहा है. यह योजना लगातार जारी रहेगी. तीर्थ दर्शन को जाने वाले यात्री भी इस दौरान बेहद प्रसन्न नजर आए. उनका कहना था कि वह पहली बार तीर्थ दर्शन के लिए जा रहे हैं. काशी विश्वनाथ के दर्शन करके आएंगे, इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार. (tirth yatra train departed from mp)

फिसल गये मामा ! उत्तराखंड में एक शादी समारोह में सीढ़ियों से गिरे शिवराज सिंह, कैमरे में कैद हुआ वाकया

इस दौरान तीर्थ दर्शन के लिए जाने वाली ट्रेन के बाहर और अंदर अलग-अलग नजारे देखने को मिले. अंदर जहां कई लोग भजन करते हुए नजर आए तो, खुद मंत्री उषा ठाकुर इनके साथ यात्रा के दौरान मौजूद रहेंगी. दूसरी ओर आदिवासी कलाकारों के साथ वन मंत्री विजय शाह भी वाद्य यंत्र बजाते हुए नजर आए. कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कई लोगों ने मुखौटा लगाया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को श्रवण कुमार के रूप में दर्शा रहे थे. इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के कई मंत्री और नेता भी मौजूद रहे.

भोपाल। पिछली सरकारों ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना बंद करवा दी थी, लेकिन अब यह योजना फिर से शुरू की गई है. यह लगातार जारी रहेगी. यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीर्थ दर्शन योजना के शुभारंभ अवसर पर कही. इस दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों ने भी इस योजना को बेहतर बताया. वहीं वन मंत्री विजय शाह आदिवासियों के साथ वाद्य यंत्र बजाते हुए नजर आए. (Chief Minister Tirth Darshan Scheme MP)

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

सीएम शिवराज ने दिखायी हरी झंडीः गरीब बुजुर्गों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को एक बार फिर से शुरू किया गया है. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काशी विश्वनाथ की ओर जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन में भोपाल संभाग के 4 और सागर के 2 जिले शामिल किए गए हैं, जिसमें 974 यात्री शामिल थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने तीर्थ दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों से भी भेंट की. उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. (Tirth Darshan Scheme started again in mp)

फिर से शुरू हुई तीर्थ यात्रा योजनाः मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना को कांग्रेस सरकार ने बंद किया था, लेकिन निर्धन गरीब माता-पिता के लिए यह सपना होता है कि वह तीर्थ दर्शन के लिए जाएं. इस योजना को फिर से शुरू किया जा रहा है. यह योजना लगातार जारी रहेगी. तीर्थ दर्शन को जाने वाले यात्री भी इस दौरान बेहद प्रसन्न नजर आए. उनका कहना था कि वह पहली बार तीर्थ दर्शन के लिए जा रहे हैं. काशी विश्वनाथ के दर्शन करके आएंगे, इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार. (tirth yatra train departed from mp)

फिसल गये मामा ! उत्तराखंड में एक शादी समारोह में सीढ़ियों से गिरे शिवराज सिंह, कैमरे में कैद हुआ वाकया

इस दौरान तीर्थ दर्शन के लिए जाने वाली ट्रेन के बाहर और अंदर अलग-अलग नजारे देखने को मिले. अंदर जहां कई लोग भजन करते हुए नजर आए तो, खुद मंत्री उषा ठाकुर इनके साथ यात्रा के दौरान मौजूद रहेंगी. दूसरी ओर आदिवासी कलाकारों के साथ वन मंत्री विजय शाह भी वाद्य यंत्र बजाते हुए नजर आए. कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कई लोगों ने मुखौटा लगाया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को श्रवण कुमार के रूप में दर्शा रहे थे. इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के कई मंत्री और नेता भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.