ETV Bharat / state

Tiger Bhopal MP : भोपाल के कलियासोत क्षेत्र में नगर वन की चैनल फेंसिंग में फंसा बाघ - लोगों को मॉर्निंग वॉक करने को रोका

भोपाल में वन विभाग द्वारा कलियासोत क्षेत्र में बनाए गई नगर वन की चैनल फेंसिंग यहां भ्रमण करने वाले बाघ के लिए मुसीबत बन गई है. बाघ पिछले 2 दिन से नगर वन के अंदर फंसा हुआ है. हालांकि वन विभाग के कर्मचारियों ने नगर वन के सभी गेट खोल दिए, लेकिन बाघ इन गेट तक नहीं पहुंच सका और बार-बार चैनल फेंसिंग के आस-पास ही भटक रहा है. (Tiger trapped in channel fencing) (Tiger in Kaliasot area video viral)

Tiger trapped in channel fencing
नगर वन की चैनल फेंसिंग में फंसा बाघ
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 12:33 PM IST

भोपाल। कलियासोत इलाके से गुजरने वाले एक शख्स ने बाघ के चैनल फेंसिंग के आसपास घूमने का वीडियो मोबाइल में कैद किया है. नगर वन के आसपास लगातार बाघ के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग ने यहां से गुजरने वालों और नगर भवन के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क किया है. वन विभाग ने बाघ को लेकर लोगों को सतर्क करने की मुनादी कराई है.

लोगों को मॉर्निंग वॉक करने को रोका : लोगों को मना किया जा रहा है कि वे अकेले यहां से ना गुजरें. लोगों को इस और आने वाले लोगों को मॉर्निंग वॉक से भी मना किया गया है. कलियासोत के नगर वन में फंसे बाघों को बाहर निकालने के लिए वन विभाग रणनीति बना रहा है. दरअसल, सभी वन विभाग के कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी होने से इस पर पिछले 4 दिनों से ध्यान ही नहीं दिया जा सका. चुनाव ड्यूटी खत्म होने के बाद अब भाग को यहां से निकालने की रणनीति बनाई जाएगी.

टाइगर के लिए MP में बनेगा एक और साउंडप्रूफ एलिवेटेड कॉरिडोर, 1 हजार करोड़ की लागत से नौरादेही में होगा तैयार

वन विभाग के निर्माण कार्य पर सवाल : बताया जा रहा है कि इसके लिए बाग का या तो रेस्क्यू करना होगा या फिर वन विभाग को इसे अपने आप निकलने का इंतजार करना होगा. गौरतलब है कि वन विभाग ने अपनी पीठ थपथपाने के लिए नगर वन तैयार कर यहां निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं. इसको लेकर पर्यावरणविद् लगातार आपत्ति जता रहे हैं. (Tiger trapped in channel fencing) (Tiger in Kaliasot area video viral)

भोपाल। कलियासोत इलाके से गुजरने वाले एक शख्स ने बाघ के चैनल फेंसिंग के आसपास घूमने का वीडियो मोबाइल में कैद किया है. नगर वन के आसपास लगातार बाघ के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग ने यहां से गुजरने वालों और नगर भवन के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क किया है. वन विभाग ने बाघ को लेकर लोगों को सतर्क करने की मुनादी कराई है.

लोगों को मॉर्निंग वॉक करने को रोका : लोगों को मना किया जा रहा है कि वे अकेले यहां से ना गुजरें. लोगों को इस और आने वाले लोगों को मॉर्निंग वॉक से भी मना किया गया है. कलियासोत के नगर वन में फंसे बाघों को बाहर निकालने के लिए वन विभाग रणनीति बना रहा है. दरअसल, सभी वन विभाग के कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी होने से इस पर पिछले 4 दिनों से ध्यान ही नहीं दिया जा सका. चुनाव ड्यूटी खत्म होने के बाद अब भाग को यहां से निकालने की रणनीति बनाई जाएगी.

टाइगर के लिए MP में बनेगा एक और साउंडप्रूफ एलिवेटेड कॉरिडोर, 1 हजार करोड़ की लागत से नौरादेही में होगा तैयार

वन विभाग के निर्माण कार्य पर सवाल : बताया जा रहा है कि इसके लिए बाग का या तो रेस्क्यू करना होगा या फिर वन विभाग को इसे अपने आप निकलने का इंतजार करना होगा. गौरतलब है कि वन विभाग ने अपनी पीठ थपथपाने के लिए नगर वन तैयार कर यहां निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं. इसको लेकर पर्यावरणविद् लगातार आपत्ति जता रहे हैं. (Tiger trapped in channel fencing) (Tiger in Kaliasot area video viral)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.