भोपाल। राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के पास बाघ देखने का मामला सामने आया है, जहां 11 अगस्त यानी मंगलवार की शाम बाघ लगभग 5 बजे से लेकर 6 बजे के बीच दिखाई दिया. हालांकि वहां से गुजर रहे कार सवार युवकों ने बाघ को कैमरे में कैद कर लिया, जिसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई. अब इसके बाद से ही इलाके में वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है.
दरअसल बाघ निजी स्कूल के पास से होते हुए केरवा डैम की ओर जा रहा था, जिसे कार सवार युवकों द्वारा कैमरे में कैद कर लिया गया. वहीं वन विभाग की टीम को तुरंत सूचना दे दी गई. हालांकि इसके बाद से ही आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई है.
सूचना के आधार पर वन विभाग का उड़नदस्ता दल मौके पर पहुंचा, जहां लगातार बाघ की तलाश की जा रही है. बाग कहां से आया, इसका पता नहीं चल पाया है, मगर स्कूल के पास और रहवासी क्षेत्र में निकलने से मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है.