ETV Bharat / state

निजी स्कूल के पास दिखा टाइगर, वन विभाग ने बढ़ाई पेट्रोलिंग - Tiger found roaming in Bhopal

राजधानी स्थित निजी स्कूल के पास बाघ सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दिया, जिसकी जानकारी वहां से गुजर रहे कार सवार युवकों ने वन विभाग को दी. अब इलाके में सुरक्षा के लिहाज से गश्त्बत़ा दी गई है.

Tiger found roaming near private school
निजी स्कूल के पास घूमता हुआ दिखा बाघ
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 8:41 PM IST

भोपाल। राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के पास बाघ देखने का मामला सामने आया है, जहां 11 अगस्त यानी मंगलवार की शाम बाघ लगभग 5 बजे से लेकर 6 बजे के बीच दिखाई दिया. हालांकि वहां से गुजर रहे कार सवार युवकों ने बाघ को कैमरे में कैद कर लिया, जिसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई. अब इसके बाद से ही इलाके में वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है.

tiger-found-roaming
सड़क पर घूमता दिखा टाइगर

दरअसल बाघ निजी स्कूल के पास से होते हुए केरवा डैम की ओर जा रहा था, जिसे कार सवार युवकों द्वारा कैमरे में कैद कर लिया गया. वहीं वन विभाग की टीम को तुरंत सूचना दे दी गई. हालांकि इसके बाद से ही आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई है.

Tiger found roaming near private school
निजी स्कूल के पास दिखा बाघ

सूचना के आधार पर वन विभाग का उड़नदस्ता दल मौके पर पहुंचा, जहां लगातार बाघ की तलाश की जा रही है. बाग कहां से आया, इसका पता नहीं चल पाया है, मगर स्कूल के पास और रहवासी क्षेत्र में निकलने से मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है.

भोपाल। राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के पास बाघ देखने का मामला सामने आया है, जहां 11 अगस्त यानी मंगलवार की शाम बाघ लगभग 5 बजे से लेकर 6 बजे के बीच दिखाई दिया. हालांकि वहां से गुजर रहे कार सवार युवकों ने बाघ को कैमरे में कैद कर लिया, जिसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई. अब इसके बाद से ही इलाके में वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है.

tiger-found-roaming
सड़क पर घूमता दिखा टाइगर

दरअसल बाघ निजी स्कूल के पास से होते हुए केरवा डैम की ओर जा रहा था, जिसे कार सवार युवकों द्वारा कैमरे में कैद कर लिया गया. वहीं वन विभाग की टीम को तुरंत सूचना दे दी गई. हालांकि इसके बाद से ही आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई है.

Tiger found roaming near private school
निजी स्कूल के पास दिखा बाघ

सूचना के आधार पर वन विभाग का उड़नदस्ता दल मौके पर पहुंचा, जहां लगातार बाघ की तलाश की जा रही है. बाग कहां से आया, इसका पता नहीं चल पाया है, मगर स्कूल के पास और रहवासी क्षेत्र में निकलने से मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.