भोपाल। लोगों के साथ प्लॉट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले भू-माफिया रामाकांत के खिलाफ शिकायतें बढ़ती जा रही हैं. धीरे-धीरे और भी कई शिकायतें अब पुलिस के पास पहुंच रही है, रमाकांत ने शहर के कई लोगों के साथ ठगी की थी, जबसे पुलिस ने भू-माफिया रमाकांत विजयवर्गीय को गिरफ्तार किया है, तब से लोग भी इंसाफ की आस में थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवा रहे हैं. रविवार को भी आरोपी के खिलाफ 3 नए मामले दर्ज किए गए हैं. रामाकांत की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा, लेकिन पुलिस न्यायालय से फिर रिमांड लेने की पूरी कोशिश करेगी.
कोहिफिजा थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी में भूखंड के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले बिल्डर से लगातार पूछताछ भी की जा रही है. रमाकांत के गिरफ्त में आते ही पीड़ित जन फरियाद लेकर थाने पहुंचने लगे हैं. रविवार को थाने पहुंचे 9 लोगों की शिकायत पर पुलिस ने रमाकांत के खिलाफ 75 लाख रुपए हड़पने के तीन मामले दर्ज किया है, जबकि कोहेफिजा थाने में पहले से ही 22 मामले दर्ज थे, शनिवार को उसके खिलाफ धोखाधड़ी के 3 नए केस दर्ज किए गए थे. इसके अलावा रमाकांत की पत्नी के खिलाफ भी धोखाधड़ी का मामला शनिवार को दर्ज किया गया था.
रविवार को पुलिस ने राजेश बाबा, कमाल खान और डॉ. मुकेश गुवाली की शिकायत पर रमाकांत के खिलाफ 35 लाख 88 हजार रुपए और फरियादी नीलम हंसानी, डॉ. नाहिला सईद जाफरी व विजय शंकर प्रसाद की रिपोर्ट पर 12 लाख से अधिक की राशि हड़पने का मामला दर्ज किया है. रमाकांत ने भूमि शर्मा, कामिनी मिहानी और इंद्र प्रकाश सक्सेना से भी भूखंड देने के नाम पर 28 लाख रुपए की ठगी की थी. माना जा रहा है कि पुलिस न्यायालय से आरोपी रमाकांत का 5 दिनों का और रिमांड मांग सकती है क्योंकि अभी कई मामलों में आरोपी से पूछताछ किया जाना बाकी है.