ETV Bharat / state

MBA की छात्रा के साथ तीन आरोपियों ने किया दुष्कर्म, दो साल बाद पीड़िता ने दर्ज करवाई FIR - three accused raped woman

भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में तीन युवकों द्वारा एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाशी के लिए टीम रवाना कर दी है.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 10:15 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक के बाद एक दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला ऐशबाग थाना क्षेत्र से आया है, जहां तीन युवकों ने एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है, जिन आरोपियों ने इसे अंजाम दिया है. उसमें पीड़िता का ममेरा भाई भी शामिल है. ऐशबाग थाना पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद उसका एक वीडियो बना लिया था, जिसे अब वह इसको लेकर ब्लैकमेल कर रहे थे. इसी से परेशान होकर उसने पति के साथ थाने पहुंचकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम रायसेन रवाना कर दी है.

आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस- सीएसपी

पुलिस के मुताबिक युवती शादीशुदा है और गुरुवार देर रात पति के साथ थाने पहुंची थी. पीड़िता ने बताया था कि, वह साल 2018 में एमबीए की परीक्षा देने भोपाल आई थी. उस दौरान उसके दोस्त सचिन और एक परिचित धर्मेंद्र ने उसे भोपाल में किराए का कमरा दिलवाया था. एक नवंबर 2018 की रात धर्मेंद्र उसके कमरे में घुस गया. उस समय वह अकेली थी. धर्मेंद्र ने पीड़िता को कुछ पीने के लिए दिया, जिसके बाद महिला को नशा हो गया. इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने रेप किया. पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान वह भोपाल में एमबीए की परीक्षा देने आई थी.

वीडियो वायरल करने की दी धमकी और करते रहे रेप

आरोपी धर्मेंद्र ने धमकाते हुए कहा कि, अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो वह उसे जान से मार देगा और उसका वीडियो भी वायरल कर देगा. इसके दो दिन बाद उसका दोस्त ऋतुराज उसके कमरे में आया. वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, इसके बाद एक और युवक ने उसके साथ गलत काम किया.

आरोपियों में एक ममेरा भाई

पीड़िता की शिकायत पर ऐशबाग थाना पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र सिंह चौहान जो कि पीड़िता का ममेरा भाई है, इसके अलावा ऋतुराज और सचिन के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की कही जा रही है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक के बाद एक दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला ऐशबाग थाना क्षेत्र से आया है, जहां तीन युवकों ने एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है, जिन आरोपियों ने इसे अंजाम दिया है. उसमें पीड़िता का ममेरा भाई भी शामिल है. ऐशबाग थाना पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद उसका एक वीडियो बना लिया था, जिसे अब वह इसको लेकर ब्लैकमेल कर रहे थे. इसी से परेशान होकर उसने पति के साथ थाने पहुंचकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम रायसेन रवाना कर दी है.

आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस- सीएसपी

पुलिस के मुताबिक युवती शादीशुदा है और गुरुवार देर रात पति के साथ थाने पहुंची थी. पीड़िता ने बताया था कि, वह साल 2018 में एमबीए की परीक्षा देने भोपाल आई थी. उस दौरान उसके दोस्त सचिन और एक परिचित धर्मेंद्र ने उसे भोपाल में किराए का कमरा दिलवाया था. एक नवंबर 2018 की रात धर्मेंद्र उसके कमरे में घुस गया. उस समय वह अकेली थी. धर्मेंद्र ने पीड़िता को कुछ पीने के लिए दिया, जिसके बाद महिला को नशा हो गया. इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने रेप किया. पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान वह भोपाल में एमबीए की परीक्षा देने आई थी.

वीडियो वायरल करने की दी धमकी और करते रहे रेप

आरोपी धर्मेंद्र ने धमकाते हुए कहा कि, अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो वह उसे जान से मार देगा और उसका वीडियो भी वायरल कर देगा. इसके दो दिन बाद उसका दोस्त ऋतुराज उसके कमरे में आया. वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, इसके बाद एक और युवक ने उसके साथ गलत काम किया.

आरोपियों में एक ममेरा भाई

पीड़िता की शिकायत पर ऐशबाग थाना पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र सिंह चौहान जो कि पीड़िता का ममेरा भाई है, इसके अलावा ऋतुराज और सचिन के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की कही जा रही है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.