भोपाल। दक्षिण पश्चिम मानसून राजधानी सहित आसपास के जिलों में सक्रिय हो चला है. मानसून अपने निर्धारित समय पर ही प्रदेश में पहुंचा है, जिसके अब जल्द ही ग्वालियर चंबल तक पहुंचने की उम्मीद है. देर रात भी होशंगाबाद, हरदा और भोपाल में बारिश दर्ज की गई है.
सामान्य से 144 प्रतिशत अधिक बारिश
प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश ने जून माह में ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राज्य में 144% अधिक बारिश हो चुकी है. बता दें कि 1 जून से 13 जून के बीच में ही बारिश का नया रिकॉर्ड बन चुका है और अभी आधा जून बाकी है. जानकारों के अनुसार, इसी तरह यदि बारिश होती रही तो प्रदेश के सभी बांध समय से पहले ही भर जाएंगे. 1 जून से 13 जून के बीच सामान्य 24% बारिश होती थी, जो अब तक 60 प्रतिशत तक हो चुकी है.
सामान्य से 309% अधिक बारिश
वहीं, प्रदेश मे सबसे अधिक बारिश बैतूल में दर्ज की गई है. यहां सामान्य से 309% अधिक बारिश दर्ज की गई है. सामान्य बारिश 29 प्रतिशत होती थी, जो 118 प्रतिशत रही है. ऐसी ही हाल होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों का भी रहा है.
Weather Update: झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, लोगों को गर्मी से मिली राहत
एक दिन में 18 मिमी तक बारिश दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे में भोपाल में अच्छी बारिश देखने को मिली है. देर रात तक जारी बारिश में 18 मिलीमीटर तक बारिश शहर में हो चुकी है. बारिश के चलते राजधानी के कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी भी भर गया. वहीं, लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. सामान्य से 13 डिग्री कम तापमान राजधानी भोपाल में रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना जाहिर की है.