ETV Bharat / state

बक्सर में युवती की अधजली लाश मिलने का मामला, डॉक्टर ने की दुष्कर्म की पुष्टि - बक्सर दुष्कर्म घटना

डॉक्टर बीएन चौबे ने ईटीवी भारत से बातचीत में दावा किया कि मृतका के साथ दुष्कर्म किया गया था. डॉक्टर ने बताया कि मृत युवती संभ्रांत घराने की लगती है. उन्होंने ये भी कहा कि ये हैदराबाद जैसी घटना दुहराई गई है.

third-time-postmortem-of-dead-body-in-buxar
डॉक्टर ने दावा किया कि मृतका के साथ हुआ दुष्कर्म
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 8:49 PM IST

बक्सर। जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकढ़ा बधार से मिले युवती का अधजला शव का तीसरी बार पोस्टमॉर्टम किया गया. सिविल सर्जन की 5 सदस्य मेडिकल टीम ने पोस्टमॉर्टम के बाद जांच किया.इस दौरान डॉक्टर बीएन चौबे ने ईटीवी भारत से बातचीत में दावा किया कि मृतका के साथ दुष्कर्म किया गया. डॉक्टर ने कहा कि मृत युवती संभ्रांत घराने की लगती है. उन्होंने ये भी कहा कि यह हैदराबाद वाली घटना दुहराई गई है.

डॉक्टर ने दावा किया कि मृतका के साथ हुआ दुष्कर्म

शव का तीसरी बार हुआ पोस्टमॉर्टम
बक्सर सिविल सर्जन डॉक्टर उषा किरण के साथ, डॉक्टर बीएन चौबे, डॉक्टर रवि श्रीवस्तव और डॉक्टर आर के गुप्ता की टीम पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचकर तीसरी बार शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद जांच में जुटी है.

क्या है मामला?
बता दें कि मंगलवार की सुबह बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में एक युवती का अधजला शव बरामद हुआ था. युवती के सिर में गोली भी लगी हुई थी. युवती का शव बरामद होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुट गई.

बक्सर। जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकढ़ा बधार से मिले युवती का अधजला शव का तीसरी बार पोस्टमॉर्टम किया गया. सिविल सर्जन की 5 सदस्य मेडिकल टीम ने पोस्टमॉर्टम के बाद जांच किया.इस दौरान डॉक्टर बीएन चौबे ने ईटीवी भारत से बातचीत में दावा किया कि मृतका के साथ दुष्कर्म किया गया. डॉक्टर ने कहा कि मृत युवती संभ्रांत घराने की लगती है. उन्होंने ये भी कहा कि यह हैदराबाद वाली घटना दुहराई गई है.

डॉक्टर ने दावा किया कि मृतका के साथ हुआ दुष्कर्म

शव का तीसरी बार हुआ पोस्टमॉर्टम
बक्सर सिविल सर्जन डॉक्टर उषा किरण के साथ, डॉक्टर बीएन चौबे, डॉक्टर रवि श्रीवस्तव और डॉक्टर आर के गुप्ता की टीम पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचकर तीसरी बार शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद जांच में जुटी है.

क्या है मामला?
बता दें कि मंगलवार की सुबह बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में एक युवती का अधजला शव बरामद हुआ था. युवती के सिर में गोली भी लगी हुई थी. युवती का शव बरामद होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुट गई.

Intro:बक्सर जिलां के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकढा बधार से मिली युवती का अधजली शव का सिविल सर्जन के नेतृत्व में 5 सदस्यीय मेडिकल टीम तीसरी बार पोस्टमार्ट हाउस में पहुचकर अधजली युवती के शव का किया री जांच ,जांच टीम में शामिल पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टर बीएन चौबे ने कहा हैदराबाद की कहानी को।बक्सर में दुहराई गई है,रेप से नही किया जा सकता इनकार।


Body:बक्सर जिला के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकढा बधार से बरामद अधजली 20 बर्षीय युवती के शव को।बक्सर सिविल सर्जन के नेतृत्व में 5 सदस्यीय मेडिकल की टीम तीसरी बार पोस्टमार्टम हाउस में पहुचकर री जांच किया ,जांच टीम में शामिल पोस्टमार्टम कर रहे सदर अस्पताल के डॉक्टर बीएन चौबे ने कहा कि लड़की को देखकर लगता है,की लड़की संभ्रांत घराने की है,और बक़सर जिलां में जो अधजली युवती का शव बरामद हुआ है,उसके सिर में एक गोली मारी गई है,जो आर पार हो गया है,दुख के साथ कहना पड़ रहा है,की बक्सर जिलां में हैदराबाद की।कहानी को दुहराई गई है,और हम साफ शब्दों में कह रहे है,की लड़की के साथ रेप हुआ है,इससे इनकार नही किया जा सकता है,,गौरतलब है,की बक्सर सिविल सर्जन डॉक्टर उषा किरण के साथ,डॉक्टर बीएन चौबे,डॉक्टर रवि श्रीवस्तव,डॉक्टर आर के गुप्ता की टीम पोस्टमार्टम हाउस पहुँचकर तीसरा पर शव का री जांच किया।

byte डॉक्टर बीएन चौबे,सदर अस्पताल


Conclusion:गौरतलब है कि बक्सर जिला के इटाढ़ी थाना क्ष्रेत्र अंतर्गत आज सुबह कुकढा बधार से एक युवती की अधजली शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई,बक्सर पुलिस कप्तान ने घटना स्थल पर पहुचकर खुद जांच पड़ताल की,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.