ETV Bharat / state

RSS प्रमुख मोहन भागवत के भोपाल दौरे का तीसरा दिन, स्वयंसेवकों को किया संबोधित

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सर कार्यवाह भैय्याजी जोशी भोपाल के दौरे पर हैं. राजधानी में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की क्षेत्रीय बैठक का आज तीसरा दिन था. इस दौरान सरसंघचालक मोहन भागवत ने आज स्वयंसेवकों को संबोधित किया.

Mohan Bhagwat
मोहन भागवत
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 9:33 PM IST

भोपाल। राजधानी में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की क्षेत्रीय बैठक के तीसरे दिन सर संघचालक मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों से चर्चा करते हुए कहा की स्वावलंबन का भाव समाज में स्थाई रूप से स्थापित हो इसके लिए प्रयास करना है. वहीं विश्व स्तरीय महामारी कोरोना के समाज में संघ के प्रति विश्वास बढ़ा है, जिससे इस कालखंड में कई नए कार्यकर्ता एवं संस्थाएं संघ के संपर्क में आए हैं. संघ के संपर्क में आई इस सज्जन शक्ति को संगठित करते हुए समाज के बीच में कार्य कराने के प्रयास कर अधिक गति देना है.

सामाजिक नेतृत्व से ही सामाज परिवर्तन संभव

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस दौरान सभी संघ पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा, संघ के संपर्क में आए इन नए कार्यकर्ताओं को समाज के बीच में समाज के प्रश्नों के समाधान के लिए प्रत्यक्ष कार्य करने के लिए प्रेरित करने के भी प्रयास करना हैं. समाज की यह सज्जन शक्ति को सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुंबप्रबोधन विषय आदि के लिए कार्य करें और सामाजिक नेतृत्व यह कार्य स्थाई भाव में परिवर्तित हो क्योंकि सरकारों के भरोसे समाज परिवर्तन संभव नहीं है. समाज परिवर्तन सामाजिक नेतृत्व के कारण ही संभव होता है. कोरोना के इस काल में संपूर्ण समाज के प्रश्नों का समाधान समाज के द्वारा ही संभव हुआ है.

छोटे-छोटे समूह में मैदान पर आए शाखा कार्य कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए सर संघचालक ने कहा कि कोरोना के समय में संघ का कार्य वर्चुअल रूप से चल रहा था. अब उसी कार्य को धीरे-धीरे समाज के बीच लाकर गति देने का कार्य भी करना है. इसके साथ ही कोरोना के विपरीत परिस्थितियों में संघ की शाखा मैदान पर लगाना संभव नहीं था, लेकिन अब इस कार्य को कोरोना की सभी अहर्ताओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्यक्ष जमीनी स्तर पर लाना है और शाखाओं को मैदान पर छोटे-छोटे समूह में ले जाना है.

पर्यावरण संरक्षण के लिए हो रहे विशेष प्रयास

बैठक में अधिकारियों ने चर्चा करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बताया कि देशभर में पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वयंसेवकों के द्वारा कई प्रकल्प चलाए जा रहे हैं., जिसमें जल संरक्षण के लिए संघ के विभिन्न संगठन तथा कार्यकर्ता बोरी बंधान करके जल को संरक्षित करने का कार्य कर रहे हैं. इसी प्रकार पर्यावरण को सर्वाधिक हानि पहुंचाने वाली प्लास्टिक का उपयोग समाज के द्वारा ना किया जाए. इसके लिए भी कार्यकर्ताओं के द्वारा कई जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण की विशेष गतिविधि के अंतर्गत कार्यकर्ताओं के द्वारा देशभर में अनेकों जगह पर पौधरोपण के कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही लोगों को वृक्षों की महत्ता समझाते हुए उनके घरों पर भी आयुर्वेदिक व औषधीय पौधों का रोपण किया जा रहा है.

ये दौरा अहम

संघ प्रमुख कार्य भोपाल मध्य क्षेत्र में दौरा बहुत अहम माना जा रहा है, क्योंकि केंद्रीय स्तर पर इस बार संघ की बैठक नहीं हो पाई जिसके चलते अलग-अलग क्षेत्रों में संघ प्रमुख मोहन भागवत जाकर मार्च से नवंबर तक की कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. इसके साथ ही आगामी 6 महीनों में संघ क्या-क्या कार्यक्रमों की जिम्मेदारी लेगा इस पर भी संघ प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे.

भोपाल। राजधानी में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की क्षेत्रीय बैठक के तीसरे दिन सर संघचालक मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों से चर्चा करते हुए कहा की स्वावलंबन का भाव समाज में स्थाई रूप से स्थापित हो इसके लिए प्रयास करना है. वहीं विश्व स्तरीय महामारी कोरोना के समाज में संघ के प्रति विश्वास बढ़ा है, जिससे इस कालखंड में कई नए कार्यकर्ता एवं संस्थाएं संघ के संपर्क में आए हैं. संघ के संपर्क में आई इस सज्जन शक्ति को संगठित करते हुए समाज के बीच में कार्य कराने के प्रयास कर अधिक गति देना है.

सामाजिक नेतृत्व से ही सामाज परिवर्तन संभव

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस दौरान सभी संघ पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा, संघ के संपर्क में आए इन नए कार्यकर्ताओं को समाज के बीच में समाज के प्रश्नों के समाधान के लिए प्रत्यक्ष कार्य करने के लिए प्रेरित करने के भी प्रयास करना हैं. समाज की यह सज्जन शक्ति को सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुंबप्रबोधन विषय आदि के लिए कार्य करें और सामाजिक नेतृत्व यह कार्य स्थाई भाव में परिवर्तित हो क्योंकि सरकारों के भरोसे समाज परिवर्तन संभव नहीं है. समाज परिवर्तन सामाजिक नेतृत्व के कारण ही संभव होता है. कोरोना के इस काल में संपूर्ण समाज के प्रश्नों का समाधान समाज के द्वारा ही संभव हुआ है.

छोटे-छोटे समूह में मैदान पर आए शाखा कार्य कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए सर संघचालक ने कहा कि कोरोना के समय में संघ का कार्य वर्चुअल रूप से चल रहा था. अब उसी कार्य को धीरे-धीरे समाज के बीच लाकर गति देने का कार्य भी करना है. इसके साथ ही कोरोना के विपरीत परिस्थितियों में संघ की शाखा मैदान पर लगाना संभव नहीं था, लेकिन अब इस कार्य को कोरोना की सभी अहर्ताओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्यक्ष जमीनी स्तर पर लाना है और शाखाओं को मैदान पर छोटे-छोटे समूह में ले जाना है.

पर्यावरण संरक्षण के लिए हो रहे विशेष प्रयास

बैठक में अधिकारियों ने चर्चा करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बताया कि देशभर में पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वयंसेवकों के द्वारा कई प्रकल्प चलाए जा रहे हैं., जिसमें जल संरक्षण के लिए संघ के विभिन्न संगठन तथा कार्यकर्ता बोरी बंधान करके जल को संरक्षित करने का कार्य कर रहे हैं. इसी प्रकार पर्यावरण को सर्वाधिक हानि पहुंचाने वाली प्लास्टिक का उपयोग समाज के द्वारा ना किया जाए. इसके लिए भी कार्यकर्ताओं के द्वारा कई जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण की विशेष गतिविधि के अंतर्गत कार्यकर्ताओं के द्वारा देशभर में अनेकों जगह पर पौधरोपण के कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही लोगों को वृक्षों की महत्ता समझाते हुए उनके घरों पर भी आयुर्वेदिक व औषधीय पौधों का रोपण किया जा रहा है.

ये दौरा अहम

संघ प्रमुख कार्य भोपाल मध्य क्षेत्र में दौरा बहुत अहम माना जा रहा है, क्योंकि केंद्रीय स्तर पर इस बार संघ की बैठक नहीं हो पाई जिसके चलते अलग-अलग क्षेत्रों में संघ प्रमुख मोहन भागवत जाकर मार्च से नवंबर तक की कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. इसके साथ ही आगामी 6 महीनों में संघ क्या-क्या कार्यक्रमों की जिम्मेदारी लेगा इस पर भी संघ प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.