भोपाल। राजधानी की जीआरपी थाना पुलिस ने चलती ट्रेन में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है़. पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवरात समेत करीब 9 लाख का माल बरामद किया है.
फिलहाल पुलिस गिरोह के सरगना सरगना आमिर उर्फ मंकी मैन से पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि पूछताछ में चलती ट्रेनों में की गई कई और वारदातों का भी खुलासा हो सकता है.
उज्जैन की रहने वाली डॉक्टर स्मिता हाल ही में शताब्दी एक्सप्रेस में उज्जैन से नागपुर का सफर कर रही थीं, इस दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन के आउटर पर चलती ट्रेन में खिड़की से हाथ डालकर चोरों ने सीट पर रखा पर्स और मोबाइल चोरी कर लिया था.
महिला डॉक्टर के पर्स में सोने चांदी के जेवरात और नकदी रखी हुई थी, जिसकी शिकायत हबीबगज स्टेशन पर जीआरपी से की गई थी. चोरी की शिकायत पर पुलिस ने सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया. गिरोह के सरगना आमिर को चलती ट्रेन में लटककर चोरी की वारदात को अंजाम देने में महारत हासिल है, जिसके चलते यह मंकीमैन के नाम से जाना जाता है.