भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने बेटियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के बाद अब सरकारी कार्यक्रमों के पहले बेटियों की पूजा करने का आदेश जारी किया है. जिसमें अब किसी भी शासकीय कार्यकम से पहले बेटियों की पूजा मुख्य अतिथि को करना होगा. जिसके लिए संबंधित विभाग तैयारियां करेगा.
मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा यह आदेश जारी किया गया है. इस आदेश को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सिंह चौहान द्वारा सितंबर माह में की गई घोषणा के आधार पर जारी किया गया है. जहां शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में कार्यक्रम से पहले बेटियों की पूजन करने की घोषणा की थी. जिसे 4 माह बाद बाद राज्य शासन ने अनिवार्य कर दिया है.
2014 में मंत्रालय कार्यक्रम मेंं हुई थी शुरूआत
इसके लिए लिखित में सभी विभागों को आदेश ही भेज दिया गया है. इस पहल को सभी कर्मचारी संगठनों द्वारा स्वागत किया जा रहा है. मंत्रालय कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष सुधीर नायक ने बताया की कन्या पूजन की शुरुआत 2014 में मंत्रालयीन कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पहली बार कन्या पूजन कर की थी. उसके बाद से पूरे प्रदेश के कार्यक्रमों में अनौपचारिक रूप से कन्या पूजन होनी लगी थी. अब उसे अधिकृत रुप दिया गया है. सभी सरकारी कार्यकमों में कन्या पूजन की इस परंपरा को जारी रखना होगा.