ETV Bharat / state

प्रदेश में कोरोना केसों में मामूली गिरावट, एक दिन में 57 हजार टेस्ट - mp news

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना ने तांडव मचा रखा है, लगातार कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी के चलते प्रदेश में दहशत का माहौल है, लेकिन पिछले दिन कोरोना केसों की संख्या में थोड़ी गिरावट आई है. एक दिन में प्रदेश में 57 हजार टेस्ट हुए हैं.

speed of corona cases in mp
कोरोना केसों में मामूली गिरावट
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:14 AM IST

भोपाल। प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. कोरोना की पॉजिटिविटी दर घटकर 23.76 फीसदी हो गई है. एक दिन यह 24.29% था. गुरूवार को कुल 57 हजार 176 टेस्ट किये गए, जो अब तक की सबसे ज्यादा डेली टेस्ट संख्या है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि जिलों में सैम्पल लेने के लिए मोबाइल टीमें भी भेजना शुरू कर दिया गया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुताबिक रोज स्वस्थ और संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है.

हर दिन बढ़ रहा ठीक होने वालों का आंकड़ा

19 अप्रैल को 6836, 20 अप्रैल को 893, 21 अप्रैल को 9 पिछले 24 घंटे में 15 जिलों में जितने कोरोना के नये केस आये हैं, उससे कहीं ज्यादा मरीज इन जिलों में रिकवर भी हुए हैं. होम आइसोलेशन के जरिए 75 प्रतिशत मरीजों का इलाज हो रहा है और 25 प्रतिशत मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं. सरकारी और निजी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है, जो आज बढ़कर 48 हजार 371 हो गई है.

कोरोना के तेज गति से बढ़ रहे मामलों के बीच महामारी विशेषज्ञ डॉ योगेश शर्मा से ईटीवी भारत ने की बातचीत

इसी प्रकार कुल 57 हजार 176 टेस्ट किए गए हैं, जो एक रिकॉर्ड हैं. विश्वास सारंग ने बताया कि होम आइसोलेशन में 95 प्रतिशत मरीजों से वीडियो कॉल के माध्यम से चर्चा की जा रही है. शेष 5 प्रतिशत ऐसे मरीज हैं, जो फोन नहीं उठाते या उनका फोन नहीं लग पाता. ऑक्सीजन की आपूर्ति 463 मीट्रिक टन हुई है.

खोले गए कोविड सहायता केन्द्र

इसी के साथ दूसरे स्रोतों से ऑक्सीजन की व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और अस्पताल में दबाव कम करने के लिए नया प्रयोग कर भोपाल में कोविड सहायता केन्द्र खोले गए हैं. इसमें भोपाल शहर के विभिन्न हिस्सों में नगर निगम के हर जोन में 2 कोविड सहायता केन्द्र खोले गये हैं. सर्दी, खांंसी और हल्के बुखार से पीड़ित नागरिक यहां आकर इसका लाभ ले सकते हैं. हर केन्द्र पर एक डॉक्टर चिकित्सीय सहायता के लिए उपलब्ध हैं.

भोपाल। प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. कोरोना की पॉजिटिविटी दर घटकर 23.76 फीसदी हो गई है. एक दिन यह 24.29% था. गुरूवार को कुल 57 हजार 176 टेस्ट किये गए, जो अब तक की सबसे ज्यादा डेली टेस्ट संख्या है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि जिलों में सैम्पल लेने के लिए मोबाइल टीमें भी भेजना शुरू कर दिया गया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुताबिक रोज स्वस्थ और संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है.

हर दिन बढ़ रहा ठीक होने वालों का आंकड़ा

19 अप्रैल को 6836, 20 अप्रैल को 893, 21 अप्रैल को 9 पिछले 24 घंटे में 15 जिलों में जितने कोरोना के नये केस आये हैं, उससे कहीं ज्यादा मरीज इन जिलों में रिकवर भी हुए हैं. होम आइसोलेशन के जरिए 75 प्रतिशत मरीजों का इलाज हो रहा है और 25 प्रतिशत मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं. सरकारी और निजी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है, जो आज बढ़कर 48 हजार 371 हो गई है.

कोरोना के तेज गति से बढ़ रहे मामलों के बीच महामारी विशेषज्ञ डॉ योगेश शर्मा से ईटीवी भारत ने की बातचीत

इसी प्रकार कुल 57 हजार 176 टेस्ट किए गए हैं, जो एक रिकॉर्ड हैं. विश्वास सारंग ने बताया कि होम आइसोलेशन में 95 प्रतिशत मरीजों से वीडियो कॉल के माध्यम से चर्चा की जा रही है. शेष 5 प्रतिशत ऐसे मरीज हैं, जो फोन नहीं उठाते या उनका फोन नहीं लग पाता. ऑक्सीजन की आपूर्ति 463 मीट्रिक टन हुई है.

खोले गए कोविड सहायता केन्द्र

इसी के साथ दूसरे स्रोतों से ऑक्सीजन की व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और अस्पताल में दबाव कम करने के लिए नया प्रयोग कर भोपाल में कोविड सहायता केन्द्र खोले गए हैं. इसमें भोपाल शहर के विभिन्न हिस्सों में नगर निगम के हर जोन में 2 कोविड सहायता केन्द्र खोले गये हैं. सर्दी, खांंसी और हल्के बुखार से पीड़ित नागरिक यहां आकर इसका लाभ ले सकते हैं. हर केन्द्र पर एक डॉक्टर चिकित्सीय सहायता के लिए उपलब्ध हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.