भोपाल। मध्य प्रदेश को टेक्सटाइल हब बनाने की तैयारी की जा रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का कहना है कि प्रदेश में टेक्सटाइल क्षेत्र (textile sector) में निवेश की बड़ी संभावनाएं है, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है, इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार प्राप्त होंगे.
सागर ग्रुप के चेयरमेन से मिले सीएम शिवराज
इस संबंध में सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) ने सागर ग्रुप के चेयरमेन सुधीर अग्रवाल से भी मुलाकात की और प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा की. इस दौरान सुधीर अग्रवाल ने सीएम को बताया कि टेक्सटाइल क्षेत्र में सागर ग्रुप ने प्रदेश में 1 हजार करोड़ का निवेश किया है, जिसमें लगभग 4000 लोगों को सीधा रोजगार मिला है. सागर ग्रुप भोपाल में होशंगाबाद रोड पर एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल भी शीघ्र ला रहा है, जिससे लगभग 1000 व्यक्तियों को रोजगार मिल सकेगा.
OBC Reservation: HC में कमलनाथ उतारेंगे बड़े वकीलों की फौज, सरकार SC तक लड़ाई के लिए तैयार
सुधीर अग्रवाल ने सीएम को बताया कि सागर ग्रुप प्रदेश में टेक्सटाइल (textile) सेक्टर, खाद्य प्र-संस्करण सेक्टर, रियल एस्टेट और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है. इस दौरान सीएम शिवराज ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा निवेशकों एवं उद्योगों को हर आवश्यक सुविधा एवं सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा.