भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल से चोरी का बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है जिसमें घर का एक भी ताला तोड़ा नहीं गया उसके बावजूद घर से 20 लाख रुपए नगद और 30 लाख के गहने चोरी हो गए हैं. इसके बाद पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुटी और काफी मशक्कत के बाद वह चोर और चोरनी तक पहुंच पाई. घटना को अंजाम देने वाली महिला कोई और नहीं खुद फरियादी की पत्नी की सहेली निकली जिसने आधे घंटे में चोरी को अंजाम दिया.
शातिर अंदाज में चोरी: आरोपी महिला ने अपनी सहेली (फरियादी की पत्नी) को भोजन पर बुलाकर घर की चाबियां उसके पर्स से गायब की और केवल आधा घंटा के अंदर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. चूंकि वह अपनी सहेली के घर के बारे में जानती थी कि कहां क्या सामान रखा है इसलिए उसने आसानी से इस वारदात को अंजाम दिया कोलार पुलिस का मानना है कि कुछ अन्य घटनाओं का खुलासा भी हो सकता है क्योंकि ये पति-पत्नी लोगों से दोस्ती कर उनके घर में अपनी पहुंच बनाकर वारदात को अंजाम देते हैं.
सोशल मीडिया पर अपडेट देना पड़ा भारी: राजधानी भोपाल के कोलार थाना इलाके में लाखों रुपए की चोरी करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों के कब्जे से पूरा 51 लाख रुपए का माल भी बरामद कर लिया है. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि यदि आप अपने जीवन की हर महत्वपूर्ण घटना को जैसे आने और जाने सूचना या अपने शहर से बाहर आने-जाने की सूचना सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो आप लोग आप सावधान हो जाने की जरूरत है क्योंकि सोशल मीडिया पर आप की पल-पल की जानकारी आपके लिए मुसीबत बन सकती है. ऐसे ही एक मामले में फरियादी द्वारा फेसबुक पर अपने शहर से बाहर होने की जानकारी शेयर की गई थी जिसका फायदा उनकी ही पत्नी की सहेली और उसके पति ने उठाया.
दावत पर बुलाकर की चोरी: पिछले दिनों कुछ काम के सिलसिले में फरियादी दिल्ली गया था जिसकी सूचना उन्होंने फेसबुक पर शेयर की थी और यह जानकारी आरोपी पति पत्नी को फेसबुक के माध्यम से लगी कि फरियादी की पत्नी और बच्चा घर में अकेले हैं इसी बात का फायदा उठाते हुए उन्होंने फरियादी पत्नी को अपने घर पर खाने के लिए बुलाया. घटना वाले दिन फरियादी की पत्नी सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक अपनी उसी सहेली के घर रही जिसने अपने पति के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया. इधर सहेली यानी आरोपी ने मौका देख कर उससे बाजार जाने का कहा और आधा घंटे का समय लेकर महिला अपने पति को लेकर पीड़िता के घर पहुंची जहां अलमारी में रखा लॉकर लेकर वापस अपने घर आ गई. इधर शाम को जैसे ही जब महिला अपने घर पहुंचती है तो उसने देखा कि उसकी अलमारी में रखा लॉकर गायब है.
ऐसे हुआ खुलासा: बस फिर क्या था जैसे ही उसका पति भोपाल पहुंचा उसने सारी घटना अपने पति को बता दी. पति ने कोलार थाने में 26 मई को आकर शिकायत दर्ज करा दी. इधर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों का पता लगाना शुरू कर दिया, सीसीटीवी फुटेज से मिले और मनोवैज्ञानिक तरीके से भी पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की. जिसमें पूरा मामला साफ हो गया, हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तो वही चोरी की गई पूरी रकम भी पुलिस ने बरामद कर ली है. जिसमें नगदी पैसों के साथ में सोने चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं.