भोपाल। नरेंद्र मोदी के नेतत्व वाली एनडीए सरकार के पहले कार्यकाल में सुषमा स्वराज विदेश मंत्री के तौर पर शानदार काम कर बेहतर छाप छोड़ीं. विदेशों में संकट में फंसे भारतीयों के साथ सुषमा स्वराज ने दूसरे मुल्के को लोगों की मदद की. सुषमा स्वराज को टैग कर जिसने भी अपनी समस्या बताई उन्होंने फौरन अपने अधिकारियों को निर्देश देकर तुरंत समस्या का समाधान कराया.
भारतीय मूल के लोगों ने पासपोर्ट गुम होने और विदेश में फंसे भारतीयों के परिजनों ने सुषमा के सामने मदद की गुहार लगाई तो तुरंत उनकी मदद की. सुषमा की पहचान मोदी सरकार के ऐसे मंत्री के रूप में बन गई थी, जिसने सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों की परेशानी को जानने और उसका हल निकालने में किया.
सुषमा स्वराज के काम की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद तारीफ कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सुषमा स्वराज और उनका मंत्रालय सुशासन देने के लिए दुनिया के किसी भी कोने में परेशानी में फंसे भारतीयों की मदद के लिए सोशल मीडिया के प्रभावी इस्तेमाल की मिसाल कायम की है.
ईरान ने 25 भारतीय मछुआरों को रिहा किया तो उसकी जानकारी सुषमा जी ने देते हुए सोशल मीडिया में लिखा कि मुझे तमिलनाडु के 25 भारतीय मछुआरों की रिहाई और उन्हें वापस बहरीन भेजे जाने की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है. इन्हें ईरानी कोस्टगार्ड ने मार्च 2017 से 5 बहरीनी नौकाओं के साथ हिरासत में रखा हुआ था.
सुषमा स्वराज की ख्याति सिर्फ अपने देश भर में नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में खूब थी, यहां तक कि दुश्मन देश पाकिस्तान में भी. पाकिस्तान से इलाज कराने के लिए भारत आने वाले लोग वीजा संबंधी मामलों के लिए सुषमा स्वराज से मदद मांगते थे. सुषमा स्वराज उन्हें तत्काल वीजा दिलवाने की व्यवस्था करवाती थीं. सुषमा स्वराज ने जब एक पाकिस्तानी नागरिक की मदद की, तो हिजाब आसिफ नाम की एक पाकिस्तानी महिला इतनी भावुक हो गई कि उसने ट्विटर पर सुषमा स्वराज के लिए मैसेज किया कि काश आप मेरे देश की प्रधानमंत्री होतीं तो मेरा देश बदल जाता. इस महिला ने एक बीमार व्यक्ति की मदद के लिए सुषमा से गुहार लगाई थी, जिस पर उन्होंने तत्काल मदद मुहैया करवाई.
पाकिस्तान में एक व्यक्ति से शादी करने को मजबूर की गई भारतीय महिला उजमा को अपने देश वापस लौटाने में सुषमा स्वराज ने अहम भूमिका निभाई. सुषमा स्वराज की काम के प्रति जीवटता, भावुकता और विनम्रता भारतीय राजनीति के लिए प्रेरणा थीं. वो वो सर्वाधिक लोकप्रिय शख्सियत रहीं हैं.