भोपाल। मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का चौथा सत्र शीतकालीन सत्र आगामी 17 दिसंबर को शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाना है. इसलिए सत्र काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 17 दिसंबर से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट सदन के पटल पर पेश किया जाएगा.
वहीं 19 दिसंबर को चर्चा के बाद अनुपूरक बजट पारित किया जा सकता है. सिर्फ 5 दिनों के इस सत्र में विधानसभा सदस्यों ने अब तक करीब 2 हजार प्रश्न विधानसभा सचिव सचिवालय में भेजें जा चुके है. वहीं करीब ढाई सौ ध्यानाकर्षण की सूचनाएं भी पहुंच चुकी हैं.
मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर 2019 तक विधानसभा सचिवालय के लिए विधानसभा सदस्यों ने जो सूचनाएं भेजी हैं. वे इस प्रकार है.
- तारांकित प्रश्न - 1093
- अतारांकित प्रश्न - 1032 (इस तरह कुल 2125 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं )
- अशासकीय संकल्प - 22
- स्थगन प्रस्ताव - 19
- ध्यानाकर्षण की सूचनाएं - 228
- शून्यकाल - 53
- 142 क की सूचनाएं - 00
- नियम 139 की चर्चा - 02
- सत्र में प्राप्त विधेयक - 02
- अध्यादेश - 00
- याचिकाएं - 15 ( अधिसूचना दिनांक से 12 दिसम्बर तक )
अनुपूरक बजट के बारे में जानकारी देते हुए विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि इस सत्र में अनुपूरक बजट आना है. लेकिन 17 दिसंबर को क्योंकि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और कैलाश जोशी हमारे बीच नहीं रहे हैं. अन्य प्रमुख केंद्रीय मंत्रियों के निधन की सूचना का भी उल्लेख किया जाएगा. सदन उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त करेगा. इन परिस्थितियों में 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट सदन में रखा जाएगा. अगले दिन चर्चा के बाद उसे पारित किया जाएगा.