ETV Bharat / state

260 नगरीय निकायों का कार्यकाल समाप्त, शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति - Urban body elections

प्रदेश में 260 नगरीय निकायों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद शासन ने नए प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है. जिसके चलते नई परिषद के कार्यभार ग्रहण करने तक प्रशासक ही निकायों के कामकाज का जिम्मा संभालेंगे.

Government appointed administrators in mp
शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 8:24 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 8:40 AM IST

भोपाल। प्रदेश में 260 नगरीय निकायों में निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त हो गया है. जिसके चलते शासन ने नए प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है. अब चुनाव के बाद नई परिषद के कार्यभार ग्रहण करने तक प्रशासक ही प्रशासनिक कामकाज का जिम्मा संभालेंगे. हालांकि आम निर्वाचन की प्रक्रिया कब संपन्न होगी, इसे लेकर अभी तक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.

government-appointed-administrators-in-mp
शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति

प्रदेश में कुल 378 नगरीय निकाय हैं, जिसमें से 278 नगरीय निकायों में पिछले एक महीने में प्रशासक नियुक्त किए गए हैं. जिसमें संभागीय आयुक्त, कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भी शामिल हैं. शासन के आदेश में ग्वालियर नगर निगम की जिम्मेदारी संभागायुक्त को दी गई है. वहीं खंडवा, बुरहानपुर सहित कई नगरीय निगमों में संबंधित कलेक्टरों को प्रशासक नियुक्त किया गया है.

government-appointed-administrators-in-mp
शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति

बता दें कि 13 फरवरी को भोपाल नगर निगम का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. वहीं ग्वालियर नगर निकाय का कार्यकाल 10 जनवरी, खंडवा का 13 जनवरी और बुरहानपुर का कार्यकाल 8 जनवरी को समाप्त हो चुका है. इसके अलावा 1 जनवरी को 18 जनवरी तक निकायों के कार्यकाल खत्म होने के बाद इनमें प्रशासकों को नियुक्त किया गया था.

शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति

यहां कलेक्टर होंगे प्रशासक

श्योपुर, भिण्ड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, बैतूल, होशंगाबाद, रायसेन, राजगढ़, आगर-मालवा, नीमच, खण्डवा, बुरहानपुर और खरगोन. बाकी निकायों में अनुविभागीय अधिकारी प्रशासक होंगे.

government-appointed-administrators-in-mp
शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति
government-appointed-administrators-in-mp
शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति
government-appointed-administrators-in-mp
शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति

भोपाल। प्रदेश में 260 नगरीय निकायों में निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त हो गया है. जिसके चलते शासन ने नए प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है. अब चुनाव के बाद नई परिषद के कार्यभार ग्रहण करने तक प्रशासक ही प्रशासनिक कामकाज का जिम्मा संभालेंगे. हालांकि आम निर्वाचन की प्रक्रिया कब संपन्न होगी, इसे लेकर अभी तक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.

government-appointed-administrators-in-mp
शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति

प्रदेश में कुल 378 नगरीय निकाय हैं, जिसमें से 278 नगरीय निकायों में पिछले एक महीने में प्रशासक नियुक्त किए गए हैं. जिसमें संभागीय आयुक्त, कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भी शामिल हैं. शासन के आदेश में ग्वालियर नगर निगम की जिम्मेदारी संभागायुक्त को दी गई है. वहीं खंडवा, बुरहानपुर सहित कई नगरीय निगमों में संबंधित कलेक्टरों को प्रशासक नियुक्त किया गया है.

government-appointed-administrators-in-mp
शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति

बता दें कि 13 फरवरी को भोपाल नगर निगम का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. वहीं ग्वालियर नगर निकाय का कार्यकाल 10 जनवरी, खंडवा का 13 जनवरी और बुरहानपुर का कार्यकाल 8 जनवरी को समाप्त हो चुका है. इसके अलावा 1 जनवरी को 18 जनवरी तक निकायों के कार्यकाल खत्म होने के बाद इनमें प्रशासकों को नियुक्त किया गया था.

शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति

यहां कलेक्टर होंगे प्रशासक

श्योपुर, भिण्ड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, बैतूल, होशंगाबाद, रायसेन, राजगढ़, आगर-मालवा, नीमच, खण्डवा, बुरहानपुर और खरगोन. बाकी निकायों में अनुविभागीय अधिकारी प्रशासक होंगे.

government-appointed-administrators-in-mp
शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति
government-appointed-administrators-in-mp
शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति
government-appointed-administrators-in-mp
शासन ने की प्रशासकों की नियुक्ति
Intro:Ready to upload


राज्य शासन ने 260 नगरीय निकायों का कार्यकाल समाप्त होने पर प्रशासकों को दी जिम्मेदारी


भोपाल | राज्य शासन के द्वारा 260 नगरीय निकायों में निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद अब प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गई है . निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से आम निर्वाचन संपन्न होने और नई परिषद के कार्यभार ग्रहण करने तक के लिए प्रशासक नियुक्त किए गए हैं , हालांकि आम निर्वाचन की प्रक्रिया कब संपन्न होगी इसे लेकर अभी तक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है . यही वजह है कि प्रदेश की कई नगरीय निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति की गई है . विभाग द्वारा जारी आदेश में ग्वालियर नगर निगम की जिम्मेदारी संभागायुक्त को दी गई है .. इसके अलावा राज्य शासन के द्वारा कई नगरीय निकायों में संबंधित कलेक्टरों को प्रशासक नियुक्त किया गया है .
Body:मध्‍य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों के इंतजार के बीच राज्‍य के 260 नगरीय निकायों का कार्यकाल खत्म हो गया है . नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इन निकायों के संचालन की जिम्मेदारी के लिए प्रशासक नियुक्त किए हैं . अब आगामी नगरीय निकाय चुनावो तक शहर सरकार का काम प्रशासक करेंगे . प्रशासकों में संभागीय आयुक्त, कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को संबंधित निकायों की जिम्मेदारी सौंपी गई है .
विभाग द्वारा जारी आदेश में खंडवा नगर निगम व बुरहानपुर नगर निगम के प्रशासक जिला कलेक्टर होंगे . ग्वालियर का कार्यकाल बीती 10 जनवरी, खंडवा का 13 व बुरहानपुर नगर निगम का कार्यकाल बीती 8 जनवरी को समाप्त हुआ है . बता दें कि 1 जनवरी को 18 निकायों के कार्यकाल खत्म होने के बाद इनमें प्रशासकों को नियुक्त किया गया था .
प्रदेश में बीते 1 महीने में कुल 278 नगरीय निकायों में प्रशासक नियुक्त किए जा चुके है . इसमें भोपाल की बैरसिया नगर परिषद का नाम भी शामिल है . प्रदेश में कुल 378 नगरीय निकाय है . नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा 100 नगरीय निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है . बता दें कि आगामी तीन-चार माह में होने की संभावना है . भोपाल नगर निगम का कार्यकाल भी 19 फरवरी को खत्म हो रहा है .

राज्य शासन द्वारा नगरीय निकाय श्योपुर, भिण्ड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, बैतूल, होशंगाबाद, रायसेन, राजगढ़, आगर-मालवा, नीमच, खण्डवा, बुरहानपुर और खरगोन में संबंधित कलेक्टर को प्रशासक नियुक्त किया गया है .

Conclusion:जिला श्योपुर के नगरीय निकाय बड़ौदा, विजयपुर, जिला मुरैना के अम्बाह, जौरा, सबलगढ़, पोरसा, झुण्डपुरा, कैलारस, भिण्ड जिले के गोहद, फूफ, मिहोना, लहार, दबोह, अकोड़ा, मेहगाँव, गौरमी, मौ, आलमपुर, ग्वालियर जिले के डबरा, आंतरी, भितरवार, बिलौआ, पिछोर जिला दतिया के सेवढ़ा, भाण्डेर, इंदरगढ़, जिला शिवपुरी के करेरा, कोलारस, बैराढ़, खनियाधाना, पिछोर, बदरवास, जिला गुना के चाचोड़ा, बीनागंज, कुंभराज, आरोन, जिला अशोकनगर के मुंगावली, साढौरा, चंदेरी, टीकमगढ़ जिले के पलेरा, लिधोराखास, बड़ागाँव, कारी, बलदेवगढ़, खरगापुर, जतारा, जिला निवाड़ी के तरीचरकला, जैरोनखालसा, पृथ्वीपुर, जिला छतरपुर के राजनगर, हरपालपुर, बारीगढ़, सटई, नौगाँव, महाराजपुर, बिजावर, लव-कुश नगर, गढ़ीमलहरा, खजुराहो, चंदला, बड़ामलहरा, बकस्वाहा, जिला दमोह के तेंदूखेड़ा, हटा, पथरिया, डिण्डोरिया, जिला पन्ना के पवई, ककरहटी, अमानगंज, अजयगढ़, देवेन्द्र नगर, जिला सतना के उचेहरा, बिरसिंहपुर, चित्रकूट, नागौद, रामपुरबघेलान, कोठी, न्यू रामनगर, अमरपाटन, जैतवारा, जिला रीवा के गोविंदगढ़, गुढ़, बैकुंठपुर, हनुमना, मऊगंज, त्यौंथर, सेमरिया, नईगढ़ी, सिरमौर, मनगवाँ, जिला सीधी के रामपुर नैकिन, जिला शहडोल की ब्यौहारी, खांड़, जिला कटनी के कैमोर, बरही, विजयराघवगढ़, जिला जबलपुर के पनागर, बरेला, पाटन, मझौली, सिहोरा, शाहपुरा, कटंगी, जिला बालाघाट के मलाजखण्ड, बारासिवनी, कटंगी, जिला सिवनी के बरघाट, जिला नरसिंहपुर के गाडरवारा, सालीचौका (बाबई), तेंदूखेड़ा, सांईखेड़ा, गोटेगाँव, करेली, चिचली, जिला छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा, चौरई, न्यूटन चिखली, लोधीखेड़ा, बड़कुई, पिपलानारायणबाग, डोंगरपरासिया, चांदामेटा, बुटारिया, बिछुआ, चांद, जिला बैतूल के आमला, बैतूल बाजार, मुलताई, जिला हरदा के खिरकिया, टिमरनी, जिला होशंगाबाद के पिपरिया, सोहागपुर, बाबई, सिवनी मालवा, इटारसी, जिला रायसेन के बाड़ी, उदयपुरा, सुल्तानपुर, सिलवानी, गैरतगंज, रायसेन, बेगमगंज, औबेदुल्लागंज, बरेली, जिला विदिशा के सिरोंज, लटेरी, गंजबासौदा, कुरवाई, जिला भोपाल के बैरसिया, जिला सीहोर के आष्टा, रेहटी, कोठरी, जावर, इछावर, बुधनी, नसरुल्लागंज, जिला राजगढ़ के जीरापुर, पचौर, माचलपुर, खिलचीपुर, बोड़ा, कुरावर, ब्यावरा, नरसिंहगढ़, तलेन, खुजनेर, सुठारिया, छापीहेड़ा, आगर-मालवा जिले के बड़ौद, कानड़, नलखेड़ा, सुसनेर, सोयतकला, बड़ागाँव, जिला शाजापुर के अकोदिया, पोलायकला, मक्सी, शुजालपुर, पानीखेड़ी, जिला देवास के खातेगाँव, बागली, सोनकच्छ, भौंरासा, हाटपिपल्या, करनावद, कन्नौद, सतवास, कांटाफोड़, लोहरदा, नेमावर, जिला उज्जैन के खाचरौद, बड़नगर, तराना, माकडोन, महिदपुर, नागदा, उन्हेल, जिला रतलाम के नामली, पिपलौदा, जावरा, आलोट, बड़ावदा, ताल, जिला मंदसौर के नगरी, सीतामऊ, नारायणगढ़, शामगढ़, भानपुर, मल्हारगढ़, पिपल्या मण्डी, गरोठ, जिला नीमच के जावद, मनासा, कुकड़ेश्वर, डिकेन, रतनगढ़, सिंगोली, रामपुरा, अठाना, जीरन, नयागाँव, सरवनिया महाराज, जिला खण्डवा के मूंदी, पंधाना, जिला बुरहानपुर के शाहपुर, जिला खरगोन के बड़वाह, सनावद, कसरावद, करही पाडल्याखुर्द, जिला झाबुआ के मेघनगर, जिला धार के बदनावर, जिला इंदौर के नगरीय निकाय राऊ, हातोद, बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, महूगाँव, मानपुर और सांवेर में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को प्रशासक नियुक्त किया गया है .
Last Updated : Jan 31, 2020, 8:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.