ETV Bharat / state

500 साल पुराने अनूठे मंदिर में लगी भयंकर आग, मूर्तियों सहित मंदिर जलकर राख - KHANDWA SHRI RAM MANDIR FIRE

खंडवा के भामगढ़ में 500 साल पुराने प्राचीन श्री राम मंदिर में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई. इससे पूरा मंदिर जल गया है.

KHANDWA SHRI RAM MANDIR FIRE
प्राचीन श्री राम मंदिर में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 15 hours ago

खंडवा: जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भामगढ़ के अनूठे और प्राचीन श्री राम मंदिर में देर रात आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि मंदिर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचा है. आग इतनी भीषण थी की उसकी लपटें दूर से ही देखी जा सकती थी. आग का विकराल रूप देख मंदिर के आसपास के मकानों को खाली करा दिया गया था. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक काफी नुकसान पहुंच चुका था.

प्राचीन मूर्तियों को भी पहुंचा नुकसान

घटना को लेकर मंदिर के पुजारी ने बताया, "मंदिर में शुक्रवार को आधी रात के समय आग लगी थी, जिसकी जानकारी उन्हें मंदिर के आसपास के लोगों से मिली. आग लगने की जानकारी लगते ही पूरा गांव वहां इकट्ठा हो गया था और सभी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक पूरा मंदिर और अंदर रखा सारा सामान जल गया. मूर्ति को भी नुकसान पहुंचा है."

मंदिर में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

500 साल पुराना है मंदिर

भामगढ़ स्थित श्री राम मंदिर बहुत प्राचीन मंदिर है. यहां पर प्रभु राम और सीता की दो-दो मूर्तियां विराजमान हैं. यहां खास बात ये है कि राम और लक्ष्मण की मूछों वाली मूर्तियां स्थापित हैं. माना जाता है कि यह देश का पहला ऐसा मंदिर है जहां श्रीराम की दो मूर्तियां और मूछों वाली स्थापित हैं. मंदिर 500 साल से भी अधिक पुराना बताया जाता है. इस आगजनी में मंदिर को भारी नुकसान पहुंचा है.

खंडवा: जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भामगढ़ के अनूठे और प्राचीन श्री राम मंदिर में देर रात आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि मंदिर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचा है. आग इतनी भीषण थी की उसकी लपटें दूर से ही देखी जा सकती थी. आग का विकराल रूप देख मंदिर के आसपास के मकानों को खाली करा दिया गया था. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक काफी नुकसान पहुंच चुका था.

प्राचीन मूर्तियों को भी पहुंचा नुकसान

घटना को लेकर मंदिर के पुजारी ने बताया, "मंदिर में शुक्रवार को आधी रात के समय आग लगी थी, जिसकी जानकारी उन्हें मंदिर के आसपास के लोगों से मिली. आग लगने की जानकारी लगते ही पूरा गांव वहां इकट्ठा हो गया था और सभी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक पूरा मंदिर और अंदर रखा सारा सामान जल गया. मूर्ति को भी नुकसान पहुंचा है."

मंदिर में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

500 साल पुराना है मंदिर

भामगढ़ स्थित श्री राम मंदिर बहुत प्राचीन मंदिर है. यहां पर प्रभु राम और सीता की दो-दो मूर्तियां विराजमान हैं. यहां खास बात ये है कि राम और लक्ष्मण की मूछों वाली मूर्तियां स्थापित हैं. माना जाता है कि यह देश का पहला ऐसा मंदिर है जहां श्रीराम की दो मूर्तियां और मूछों वाली स्थापित हैं. मंदिर 500 साल से भी अधिक पुराना बताया जाता है. इस आगजनी में मंदिर को भारी नुकसान पहुंचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.