भोपाल। प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा के उपचुनाव से पहले शिकायतों का दौर भी लगातार गति पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी के द्वारा लगातार निर्वाचन आयोग में अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं जिसके तहत अधिकारियों के तबादले भी लगातार जारी हैं. यही वजह है कि चुनाव आयोग के निर्देश के बाद प्रशासनिक आधार पर लगातार फेरबदल किया जा रहा है. पुलिस विभाग में एक बार फिर ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं, जिसकी नई सूची जारी कर दी गई है.
![Quick transfer in police department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-10-police-officers-transfer-10001_27102020222204_2710f_1603817524_533.jpg)
राज्य शासन ने अपराध अनुसंधान विभाग में एआईजी के तौर पर पदस्थ सुनील कुमार शिवहरे को नरसिंहपुर का नया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया है. इस संबंध में सरकार ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर दिए हैं. कुछ दिन पहले राजेश तिवारी को सरकार ने नरसिंहपुर के एएसपी से हटाकर पुलिस मुख्यालय में एआईजी के तौर पर पदस्थ किया था. इसी के तहत भोपाल 36 वीं वाहिनी में उप सेनानी के तौर पर पदस्थ शशांक गर्ग को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है.
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने मंत्री इमरती देवी को थमाया नोटिस, 48 घंटे में मांगा जवाब
इसके अलावा अरुण कुमार उइके को सहायक सेनानी 32 वीं वाहिनी उज्जैन से स्थानांतरित करते हुए सहायक सेनानी 35 वीं वाहिनी मंडला में पदस्थ किया गया है. वहीं जितेंद्र कुमार शिंदे उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण इंदौर का 23 अक्टूबर को एसडीओपी राहतगढ़ जिला सागर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है, अब उनके स्थान पर अजय सागर उप पुलिस अधीक्षक (रेल) इटारसी को एसडीओपी राहतगढ़ जिला सागर पदस्थ किया गया है.
इसके अलावा गृह विभाग ने मंडला के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला को मंगलवार को हटा दिया है, उनके स्थान पर सागर में जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा के तौर पर पदस्थ यशपाल सिंह राजपूत को पदस्थ किया गया है, दीपक कुमार शुक्ला को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है.
![Quick transfer in police department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-10-police-officers-transfer-10001_27102020222204_2710f_1603817524_565.jpg)
![Quick transfer in police department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-10-police-officers-transfer-10001_27102020222204_2710f_1603817524_294.jpg)
![Quick transfer in police department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-10-police-officers-transfer-10001_27102020222204_2710f_1603817524_643.jpg)