भोपाल। राजधानी भोपाल आज एक दिन में सबसे ज्यादा संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. आज 46 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जो कि अब तक सबसे ज्यादा है. आज आयी रिपोर्ट में 5 जमाती, कुछ पुकिसकर्मी और उनके परिवारजन शामिल हैं.
शहर के एक और हॉटस्पॉट मंगलवारा से भी 5 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. एक वरिष्ठ पुलिस धिकारी का कुक भी पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद अब यह अधिकारी भी अपनी जांच करवाएंगे. साथ ही कमला नेहरू अस्पताल के 2 स्वास्थ्य कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी के मुताबिक आज कुल 46 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. सभी संक्रमितों को कोविड-19 के लिए चिन्हांकित अस्पताल में भर्ती किया गया है.
एक व्यक्ति की मौत के बाद आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई. शाहजहांनाबाद क्षेत्र निवासी 35 साल के मृतक को फेफड़ों में पानी भरने की समस्या के चलते 2 दिन पहले हमीदिया अस्पताल लाया गया था. जहां कल रात उसकी मौत हो गयी. जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी.
भोपाल में अब तक संक्रमितों की संख्या 495 हो गई है, वहीं 14 की मौत अब तक हुई है. राहत भरी खबर आज शहर के लिए यह रही कि चिरायु अस्पताल से आज भी 14 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. शहर में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 173 हो गयी है.