भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रेणु पंत का तबादला कर दिया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा देर शाम आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. राज्य लोक सेवा आयोग की सचिव रही रेणु पंत को हटाकर अब मंत्रालय में पदस्थ किया गया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रेणु पंत को मंत्रालय में ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) बनाया गया है. वहीं एडीएम दिनेश जैन को सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भील जाति पर विवादित प्रश्न के मामले में इस कार्रवाई को देखा जा रहा है. ये मामला विधानसभा में भी उठाया गया था. विवादित प्रश्न सामने आने के बाद जयस के द्वारा भी इस मामले का विरोध किया गया था. साथ ही सचिव को उनके पद से हटाने की मांग भी की गई थी.इस मामले में इससे पहले भी आयोग ने उप परीक्षा नियंत्रक सुशांत पुणेकर को हटा दिया था.
बाद में पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में भील समाज को आपराधिक प्रवृत्ति का बताए जाने संबंधी सवाल को हटा दिया गया था. वही मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में 5 प्रश्नों को विलोपित करने की अधिसूचना भी जारी कर दी थी, इस मामले में सरकार ने जांच के आदेश पहले ही दे दिए हैं.
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में भील समुदाय को लेकर पूछे गए सवाल पर सोमवार को आयोग के अध्यक्ष ने अपनी बात रखते हुए इस सवाल को पीएससी की भूल मानते हुए जानकारी दी थी, कि पेपर सेट करने वाले प्रोफेसर और मॉडरेटर को नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही राज्य लोक सेवा आयोग की सभी परीक्षाओं के लिए उन्हें ब्लैक लिस्टेड भी किया जा रहा है.