भोपाल। राजधानी के बैरसिया थाना इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पैसे लेकर शादी कराने वाले बिचौलिए और उसके साथी को बारातियों ने चलती कार से फेंक दिया. इस दौरान एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बिचौलिए ने शादी के लिए दूल्हे के परिवार से 2 लाख रुपए लिए थे. वहीं जब बारात शादी के लिए सागर पहुंची तो वहां न दुल्हन थी न ही उसके परिवार वाले. इस बात से नाराज बारातियों ने घटना को अंजाम दिया. मामला एक महीने पुराना बताया जा रहा है.
एक महीने पहले हुई थी घटना
बिचौलिए ने 2 लाख रुपए दूल्हे के परिवार से लिए थे और 6 अप्रैल को शीदी तय की थी. इसके लिए वह बारात लेकर सागर गए हुए थे. लेकिन वहां न दुल्हन मिली, न ही ससुराल वाले. इस बात से दूल्हा और उसके परिजन काफी नाराज हो गए. और 7 अप्रैल को वापस लौटते समय दूल्हा और उसके तीन साथियों ने हसनाबाद और सरकंडी गांव के बीच चलती कार से बिचौलिए जगदीश मेहर और उसके साथी हेमराज को नीचे फेंक दिया. इस दौरान जगदीश की मौत हो गई, वहीं हेमराज मेहर गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल हेमराज का अस्पताल में इलाज चला, बाद में जब वह ठीक हुआ तो उसने एक महीने बाद 9 मई को पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ.
शादी पर पाबंदी: ग्राम कोटवार ने अनोखे अंदाज में मुनादी दी
दो आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
बैरसिया थाना पुलिस ने घायल हेमराज मेहर की शिकायत पर आरोपी दूल्हा देवकरण मेहर और उसके तीन साथी मंगीलाल मेहर, चिरोंजीलाल और रामप्रसाद मेहर के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपियों पर हत्या और हत्या की कोशिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. अब तक दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जबकि दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.