भोपाल। ओ हेनरी की कहानी पर आधारित नाटक "द लास्ट लीफ" का मंचन राजधानी स्थित शहीद भवन में हुआ. नाटक का निर्देशन शिवानी कहार ने किया. नाटक का सार यह था कि कल सुबह यह धरती दिखेगी या नहीं, इसकी संभावना वास्तव में 50% ही होती है, लेकिन हर अगले दिन शत-प्रतिशत सुबह होती है, कल भी होगा जैसे प्रकृति के बड़े-बड़े संचालन एक छोटे से शब्द "उम्मीद" पर निर्भर होते हैं.
हमारे जीवन की डोर भी उम्मीद की रस्सी पर खींचती है. "द लास्ट लीफ" यह भी बताती है कि उम्मीद कितनी महत्वपूर्ण है. इस नाटक के मुख्य पात्रों को केजी त्रिवेदी, पूजा मालवीय, श्रद्धा तिवारी, सौरव दास और उमेश राय ने बखूबी निभाया.