भोपाल। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सैयद मोहम्मद अफजल की देर रात अचानक तबियत खराब होने पर राजधानी भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने की वजह से गुरुवार को एयर एंबुलेंस से उन्हें मुंबई इलाज के लिए शिफ्ट किया जाएगा.
EOW के एडीजी मो. अफजल को ब्रेन स्ट्रोक आने पर उन्हें तत्काल भोपाल के निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया. जांच के बाद उन्हें ब्रेन ट्यूमर का पता चला. फिलहाल डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है. देर रात कई अधिकारी भी अस्पताल में पहुंचते रहे. 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएम अफजल वर्तमान में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में एडीजी हैं.