ETV Bharat / state

उमरिया में नाइट सफारी के मजे लेने जा रहे विदेशी पर्यटक, बाल-बाल बची जान - BANDHAVGARH TIGER RESERVE

मध्य प्रदेश के उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नाइट सवारी के लिए जा रहे विदेशी पर्यटक की गाड़ी में अचानक आग लग गई.

FOREIGN TOURISTS CAR CAUGHT FIRE
कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 16, 2025, 3:40 PM IST

उमरिया: जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नाइट सफारी के लिए जा रहे विदेशी पर्यटकों की गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते इनोवा गाड़ी जलकर राख हो गई. हालांकि पर्यटक और चालक समय रहते गाड़ी से कूदने में कामयाब रहे. यह घटना शनिवार रात को हुई है.

शार्ट सर्किट से लगी आग

दरअसल, शनिवार की रात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 2 विदेशी पर्यटक नाइट सफारी के लिए ऑफलाइन बुकिंग कराने ताला जा रहे थे. हालांकि ताला मोड़ पर पहुंचते ही गाड़ी में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. कार कुछ ही देर में जलकर राख हो गई. दो विदेशी पर्यटक पतौर स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ताला मोड़ के पास हुई घटना (ETV Bharat)

दोनों विदेशी पर्यटक थे इनोवा में सवार

इसमें अच्छी बात ये रही कि गाड़ी में पावर लॉक नहीं हुआ और दोनों विदेशी पर्यटक समेत ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. अगर पावर लॉक होता तो बड़ी घटना हो सकती थी. दमकल विभाग सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.

ताला चौकी प्रभारी वीरेंद्र यादव ने कहा, " इनोवा गाड़ी विदेशी पर्यटकों को लेकर ताला जा रही थी. तभी शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक उसमें आग लग गई. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. इसमें किसी भी तरह की कोई हानि नहीं हुई है."

उमरिया: जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नाइट सफारी के लिए जा रहे विदेशी पर्यटकों की गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते इनोवा गाड़ी जलकर राख हो गई. हालांकि पर्यटक और चालक समय रहते गाड़ी से कूदने में कामयाब रहे. यह घटना शनिवार रात को हुई है.

शार्ट सर्किट से लगी आग

दरअसल, शनिवार की रात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 2 विदेशी पर्यटक नाइट सफारी के लिए ऑफलाइन बुकिंग कराने ताला जा रहे थे. हालांकि ताला मोड़ पर पहुंचते ही गाड़ी में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. कार कुछ ही देर में जलकर राख हो गई. दो विदेशी पर्यटक पतौर स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ताला मोड़ के पास हुई घटना (ETV Bharat)

दोनों विदेशी पर्यटक थे इनोवा में सवार

इसमें अच्छी बात ये रही कि गाड़ी में पावर लॉक नहीं हुआ और दोनों विदेशी पर्यटक समेत ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. अगर पावर लॉक होता तो बड़ी घटना हो सकती थी. दमकल विभाग सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.

ताला चौकी प्रभारी वीरेंद्र यादव ने कहा, " इनोवा गाड़ी विदेशी पर्यटकों को लेकर ताला जा रही थी. तभी शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक उसमें आग लग गई. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. इसमें किसी भी तरह की कोई हानि नहीं हुई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.