उमरिया: जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नाइट सफारी के लिए जा रहे विदेशी पर्यटकों की गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते इनोवा गाड़ी जलकर राख हो गई. हालांकि पर्यटक और चालक समय रहते गाड़ी से कूदने में कामयाब रहे. यह घटना शनिवार रात को हुई है.
शार्ट सर्किट से लगी आग
दरअसल, शनिवार की रात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 2 विदेशी पर्यटक नाइट सफारी के लिए ऑफलाइन बुकिंग कराने ताला जा रहे थे. हालांकि ताला मोड़ पर पहुंचते ही गाड़ी में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. कार कुछ ही देर में जलकर राख हो गई. दो विदेशी पर्यटक पतौर स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे.
दोनों विदेशी पर्यटक थे इनोवा में सवार
इसमें अच्छी बात ये रही कि गाड़ी में पावर लॉक नहीं हुआ और दोनों विदेशी पर्यटक समेत ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. अगर पावर लॉक होता तो बड़ी घटना हो सकती थी. दमकल विभाग सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.
- कोलकाता के झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, करीब 200 लोग बेघर, एक बुजुर्ग की मौत
- देश की पहले बुलेट ट्रेन के स्टेशन पर लगी भीषण आग, वेल्डिंग के दौरान हादसा
ताला चौकी प्रभारी वीरेंद्र यादव ने कहा, " इनोवा गाड़ी विदेशी पर्यटकों को लेकर ताला जा रही थी. तभी शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक उसमें आग लग गई. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. इसमें किसी भी तरह की कोई हानि नहीं हुई है."