भोपाल। दीपावली पर की गई आतिशबाजी के कारण राजधानी में अब तक 2 दिनों में ही प्रदूषण का स्तर 10 गुणा ज्यादा बढ़ गया है, जो चिंता का विषय है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच में शहर के रिहायशी, व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्रों में हवा में भारी प्रदूषण पाया गया है.
जांच में पटाखों से निकलने वाली वाष्पशील रसायनों के बारे में पता नहीं चल पाया है. हवा में पीएम 2.5 पार्टिकल्स का मानक स्तर 64 है, तो वहीं पीएम 10 का मानक 99 है. राजधानी के टीटी नगर क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया है, तो वहीं गोविंदपुरा में भी पिछले वर्ष की तुलना में 3 गुणा ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया है. इसके अलावा कोलार क्षेत्र में भी प्रदूषण का स्तर पिछले साल की तुलना में 2 गुणा ज्यादा दर्ज किया गया है. पुराने भोपाल में प्रदूषण का स्तर पिछले वर्ष की अपेक्षा 3 गुणा ज्यादा दर्ज किया गया है.
राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में रिपोर्ट के आधार पर कुछ जगह पर मानक बेहद खराब स्थिति में है. पटाखों के चलते खतरनाक रसायन जैसे नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड और वाष्पशील कार्बनिक रसायन शामिल हैं, जिसकी वजह से सांस, अस्थमा और फेफड़ों की समस्या लोगों को हो सकती है.