भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने राज्यपाल लालजी टंडन को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा के लापता 16 विधायकों की वापसी के लिए प्रयास करने को कहा है.
अपने पत्र के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष ने लिखा है कि इन विधायकों के इस्तीफे मुझे किसी दूसरे दल के व्यक्ति द्वारा प्राप्त हुए, ना कि उनके परिजनों या किसी अधिकृत व्यक्ति द्वारा. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर जो उनके बयान आ रहे हैं, उसके अनुसार ये सुनिश्चित करना जरूरी है कि वो दबाव में तो नहीं हैं. इसलिए उन 16 विधायकों की वापसी सुनिश्चित की जाए.