भोपाल। राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र के पीएनटी कॉलोनी और एमपी नगर थाना क्षेत्र में गाड़ियों में आगजनी के मामले को लेकर खुलासा हुआ है. जहां गाड़ियों में आग लगाने वाले दोनों आशिक निकले. बता दें कि पीएनटी में अपनी प्रेमिका से लड़ाई होने के बाद सुमित जाटव नाम के एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गाड़ी में आग लगा कर फरार हो गए थे.
वहीं घटना के समय अन्य गाड़ियां भी खड़ी हुई थी और ये आग अन्य गाड़ियों में भी लग गई थी. बता दें कि ये आग इतनी भड़की की 4 मंजिला इमारत की छत तक जा पहुंची. जहां बिल्डिंग में फंसे कई लोगों को बालकनी से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी थी.
आशिकों की अपनी प्रेमिका से हुई थी लड़ाई
इस घटना के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस विभाग को दिए थे. इसके पहले सुमित जाटव के साथी हर्ष मेहरा ने भी उसी रात एमपी नगर में भी एक गाड़ी में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था और वो गाड़ी हर्ष मेहरा की प्रेमिका की थी. दोनों युवकों की अपनी प्रेमिकाओं से लड़ाई के बाद दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया.
इस घटना के 3 दिन पहले ही सुमित जाटव जेल से छूटकर बाहर आया था और उसकी प्रेमिका ने उसके खिलाफ कमला नगर थाने में भी FIR भी दर्ज करवाई थी. फिलहाल दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं और दोनों की तलाश कमला नगर और एमपी नगर थाने की पुलिस कर रही है.