मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव, इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती
मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में उन्हें देर रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
जानें मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम ?
मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बदलाव हो रहा है. जानें आज प्रदेश के बड़े शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम.
पूर्व मंत्री की सीएम शिवराज को चेतावनी, 'अवैध खनन बंद नहीं हुआ तो करूंगा उपवास'
रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर एक बार फिर पूर्व मंत्री और लहार से कांग्रेस विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि, जिले में चल रहे अवैध उत्खनन पर 13 अगस्त तक रोक न लगने की स्थिति में वे 15 अगस्त को उपवास करेंगे. पढ़िए पूरी खबर.
किर्गिस्तान एवं इंडोनेशिया के कुल 24 जमातियों को कोर्ट ने सुनाई ये सजा
भोपाल जिला न्यायालय ने इंडोनेशिया और किर्गिस्तान के कुल 24 जमातियों को सजा सुनाई है. ये सभी टूरिस्ट बीजा पर आए हुए थे. राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के साथ ही कई जमातियों को लॉकडाउन का उल्लंघन और संक्रमण फैलाने का दोषी पाया गया.
MP में 39,891 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1015 मरीजों की मौत
मध्यप्रदेश में सोमवार को 866 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 39,891 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 19 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1015 हो गया है. 654 संक्रमित मरीज सोमवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 29,674 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,202 मरीज एक्टिव हैं.
संभाग आयुक्त ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश, कोविड सेंटर्स में फायर सेफ्टी के होना चाहिए पुख्ता इंतजाम
गुजरात और आंध्रप्रदेश राज्यों के कोविड सेंटर्स में हुई आगजनी की घटनाओं से सबक लेते हुए जबलपुर संभाग आयुक्त महेशचंद्र चौधरी ने प्रशासन को तमाम सुरक्षात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी कोविड सेंटर्स में इंतजामों की समीक्षा करने की बात कही है.
एमपी में 8 सीनियर IAS अफसरों के तबादले, दो पुलिस अधिकारियों का भी ट्रांसफर, सूची जारी
आईएएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिसकी नई सूची सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी कर दी गई है, हालांकि यह सूची 5 दिन पहले ही जारी होनी थी, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते तबादलों की यह सूची आने में देर हुई है.
बिजली बिल भरने में असमर्थ किसान ने की आत्महत्या, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
खामगांव ग्राम में किसान शेषमणि शुक्ला ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद किसान एकता संघ ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर...
विक्टोरिया मार्केट बनेगा जूलॉजिकल म्यूजियम, 5 करोड़ रुपये की लागत से किया गया पुनर्जीवित
दस साल पहले आग की भेंट चढ़ा ऐतिहासिक विक्टोरिया मार्केट अब जूलॉजिकल म्यूजियम में तब्दील होने जा रहा है, जिसे 5 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्जीवित किया गया है.
सतना जिले में कोरोना का कहर जारी, जिला प्रशासन ने जाहिर की चिंता
सतना जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने चिंता जाहिर की है. इसी के चलते रीवा कमिश्नर ने आपातकालीन बैठक भी ली जिसमें संक्रमण को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.