भोपाल। नवबंर के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में ही प्रदेश के कई इलाकों के तापमान में कमी आई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है. साथ ही ठंडी हवाओं का दौर भी शुरु हो सकता है.
मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि हवा का पैटर्न नॉर्दलिय हो गया है. जिसके कारण तापमान में गिरावट होने की संभावना बनी हुई है. वहीं उन्होंने बताया कि 20 नवंबर के बाद तापमान बढ़ सकता है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के मौसम पर असर डालेगा. उन्होंने बताया कि इस बार अच्छी ठंड पड़ने के आसार हैं लेकिन 15 दिसंबर के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.