भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के लेागों को गांव में ही बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के मकसद से टेलीमेडिसिन तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि इस तकनीक से गांव में रहने वाले गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों का समय पर बेहतर इलाज हो सकेगा. राज्य के हरदा जिले में इस तकनीक से इलाज की शुरुआत हुई है और वहां के ग्रामीण इलाकों को इससे जोड़ा है. भोपाल से इलाज की इस तकनीक का शुभारंभ करते हुए पटेल ने शनिवार को कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपदा में अवसर तलाशने का आह्वान किया था, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दिशा में काम किया और एक प्रभावशाली कार्य शुरू हुआ है.
-
आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से #हरदा जिले में टेलीमेडीसिन चिकित्सा सुविधा का शुभारंभ किया।
— Kamal Patel (@KamalPatelBJP) August 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जिसका लाभ शहर से दूर स्थित ग्रामवासियों गरीब लोगों को मिलेगा, अब वे घर बैठे जिला चिकित्सा विशेषज्ञों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अपना उपचार करा सकेंगे एवं उनसे परामर्श ले सकेंगे। pic.twitter.com/w378p7LtAR
">आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से #हरदा जिले में टेलीमेडीसिन चिकित्सा सुविधा का शुभारंभ किया।
— Kamal Patel (@KamalPatelBJP) August 15, 2020
जिसका लाभ शहर से दूर स्थित ग्रामवासियों गरीब लोगों को मिलेगा, अब वे घर बैठे जिला चिकित्सा विशेषज्ञों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अपना उपचार करा सकेंगे एवं उनसे परामर्श ले सकेंगे। pic.twitter.com/w378p7LtARआज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से #हरदा जिले में टेलीमेडीसिन चिकित्सा सुविधा का शुभारंभ किया।
— Kamal Patel (@KamalPatelBJP) August 15, 2020
जिसका लाभ शहर से दूर स्थित ग्रामवासियों गरीब लोगों को मिलेगा, अब वे घर बैठे जिला चिकित्सा विशेषज्ञों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अपना उपचार करा सकेंगे एवं उनसे परामर्श ले सकेंगे। pic.twitter.com/w378p7LtAR