ETV Bharat / state

बैठक का लाइव टेलीकास्ट करना केजरीवाल की ओछी राजनीति: शिवराज - बैठक का लाइव टेलीकास्ट

पीएम के साथ हाईलेवल मीटिंग के लाइव टेलीकास्ट को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

telecasting-the-meeting-live-kejriwals-petty-politics-shivraj
बैठक का लाइव टेलीकास्ट करना केजरीवाल की ओछी राजनीति: शिवराज
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:48 PM IST

भोपाल। पीएम के साथ हाईलेवल मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट करने को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली सरकार और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. सीएम शिवराज ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया.

  • इस हाई लेवल इंटरनल बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने ओछी राजनीति करते हुए बैठक का लाइव टेलीकास्ट कर दिया और सुझाव देने के स्थान पर केंद्र सहित अन्य राज्यों पर आरोप लगाने शुरू कर दिए, जो बेहद अनुचित है और प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। यह बेहद निंदनीय कृत्य है।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवराज ने ट्वीट कर साधा निशाना

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट में लिखा कि हाई लेवल इंटरनल बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ओछी राजनीति करते हुए बैठक का लाइव टेलीकास्ट कर दिया और सुझाव देने के स्थान पर केंद्र सहित अन्य राज्यों पर आरोप लगाने शुरू कर दिए, जो बेहद अनुचित है और प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. यह बेहद निंदनीय कृत्य है. सीएम ने ट्वीट में आगे लिखा कि केजरीवाल जी आपके इस कृत्य से आप की असंवेदनशीलता उजागर होती है, आप राष्ट्रीय मुद्दों के प्रति कितने गंभीर हैं, आपके इस आचरण से पता चलता है. आप स्वयं एक संवैधानिक पद पर हैं, आपने अपने पद की गरिमा को भी धूमिल किया है.

  • इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए, कुछ मुख्यमंत्रियों ने राजनैतिक मत भिन्नता होते हुए भी अपनी बात शालीनता के साथ रखी, अपने सुझाव दिये और अपने राज्यों के अभिनव प्रयोग भी साझा किये।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजनीतिक मत अलग होने पर भी शालीनता जरूरी

सीएम शिवराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल को अन्य सीएम का उदाहरण भी दिया. सीएम शिवराज ने ट्वीट में लिखा कि इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए, कुछ मुख्यमंत्रियों ने राजनैतिक मत भिन्नता होते हुए भी अपनी बात शालीनता के साथ रखी, अपने सुझाव दिये और अपने राज्यों के अभिनव प्रयोग भी साझा किये. मैं भी 14 साल से मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहा हूं, मैं प्रधानमंत्री जी के साथ अनेक बैठकों में शामिल हुआ हूं, लेकिन कभी ऐसा गैर-जिम्मेदाराना कृत्य नहीं किया; सदैव प्रधानमंत्री जी की गरिमा का सम्मान किया.

गरीब का निकल जाएगा दम! : काम ना रोजगार, दो रोटी के लिए कितना इंतजार ?

पीएम पद की गरिमा का ख्याल रखना जरूरी

सीएम शिवराज ने अपने कार्यकाल के समय के बारे में बताते हुए ट्वीट किया कि मैं तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के साथ भी बैठक में शामिल हुआ, वैचारिक मतभेद होने के बाद भी सदैव उनका सम्मान किया; प्रधानमंत्री जी के पद की गरिमा का हमेशा ख्याल रखा. केजरीवाल जी यह संकट का समय है, यह समय राजनीति का नहीं; बल्कि राष्ट्रीय एकता का परिचय देने का समय है. धैर्य और गंभीरता के साथ अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए कोरोना की विषम परिस्थितियों से निपटना है. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सब मिलकर कोरोना को जरूर हरायेंगे.

भोपाल। पीएम के साथ हाईलेवल मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट करने को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली सरकार और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. सीएम शिवराज ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया.

  • इस हाई लेवल इंटरनल बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने ओछी राजनीति करते हुए बैठक का लाइव टेलीकास्ट कर दिया और सुझाव देने के स्थान पर केंद्र सहित अन्य राज्यों पर आरोप लगाने शुरू कर दिए, जो बेहद अनुचित है और प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। यह बेहद निंदनीय कृत्य है।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवराज ने ट्वीट कर साधा निशाना

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट में लिखा कि हाई लेवल इंटरनल बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ओछी राजनीति करते हुए बैठक का लाइव टेलीकास्ट कर दिया और सुझाव देने के स्थान पर केंद्र सहित अन्य राज्यों पर आरोप लगाने शुरू कर दिए, जो बेहद अनुचित है और प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. यह बेहद निंदनीय कृत्य है. सीएम ने ट्वीट में आगे लिखा कि केजरीवाल जी आपके इस कृत्य से आप की असंवेदनशीलता उजागर होती है, आप राष्ट्रीय मुद्दों के प्रति कितने गंभीर हैं, आपके इस आचरण से पता चलता है. आप स्वयं एक संवैधानिक पद पर हैं, आपने अपने पद की गरिमा को भी धूमिल किया है.

  • इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए, कुछ मुख्यमंत्रियों ने राजनैतिक मत भिन्नता होते हुए भी अपनी बात शालीनता के साथ रखी, अपने सुझाव दिये और अपने राज्यों के अभिनव प्रयोग भी साझा किये।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजनीतिक मत अलग होने पर भी शालीनता जरूरी

सीएम शिवराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल को अन्य सीएम का उदाहरण भी दिया. सीएम शिवराज ने ट्वीट में लिखा कि इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए, कुछ मुख्यमंत्रियों ने राजनैतिक मत भिन्नता होते हुए भी अपनी बात शालीनता के साथ रखी, अपने सुझाव दिये और अपने राज्यों के अभिनव प्रयोग भी साझा किये. मैं भी 14 साल से मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहा हूं, मैं प्रधानमंत्री जी के साथ अनेक बैठकों में शामिल हुआ हूं, लेकिन कभी ऐसा गैर-जिम्मेदाराना कृत्य नहीं किया; सदैव प्रधानमंत्री जी की गरिमा का सम्मान किया.

गरीब का निकल जाएगा दम! : काम ना रोजगार, दो रोटी के लिए कितना इंतजार ?

पीएम पद की गरिमा का ख्याल रखना जरूरी

सीएम शिवराज ने अपने कार्यकाल के समय के बारे में बताते हुए ट्वीट किया कि मैं तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के साथ भी बैठक में शामिल हुआ, वैचारिक मतभेद होने के बाद भी सदैव उनका सम्मान किया; प्रधानमंत्री जी के पद की गरिमा का हमेशा ख्याल रखा. केजरीवाल जी यह संकट का समय है, यह समय राजनीति का नहीं; बल्कि राष्ट्रीय एकता का परिचय देने का समय है. धैर्य और गंभीरता के साथ अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए कोरोना की विषम परिस्थितियों से निपटना है. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सब मिलकर कोरोना को जरूर हरायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.