भोपाल। प्रदेश में नोबेल कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए योजना तैयार करने और जरूरत के हिसाब से तकनीकी निर्देश, सर्विलेंस ,क्वॉरेंटाइन गाइडलाइन तैयार करने के लिए टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी के अध्यक्ष स्वास्थ विभाग के संचालक आईएएस अधिकारी डॉक्टर सुदाम खाडे को बनाया गया है. कमेटी में एम्स और सभी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स को सदस्य बनाया गया है. कमेटी के कोऑर्डिनेटर स्वास्थ्य विभाग के अपर संचालक डॉ संतोष शुक्ला होंगे.
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. कमेटी कोरोना वायरस से निपटने के लिए मध्यप्रदेश में इसके नियंत्रण की कार्य योजना तैयार करने तथा प्रदेश की आवश्यकता अनुसार तकनीकी निर्देशों जैसे सर्विलेंस ,सैंपल कलेक्शन ,क्लीनिकल मैनेजमेंट ,आइसोलेशन क्वॉरेंटाइन गाइडलाइन आदि तैयार करने और उन्हें जारी करने तथा उनके लिए टीमों के गठन की कार्रवाई करने का काम करेगी.
कमेटी में बनाए गए सदस्य एडवाइजरी कमेटी में सदस्य के रूप में डॉक्टर दिनेश कुमार पाल विभाग अध्यक्ष, प्रीवेंटिव एवं सोशल मेडिसिन गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल, डॉक्टर लोकेंद्र दवे विभाग अध्यक्ष ,पलमोनरी मेडिसिन गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल, डॉक्टर देवाशीष विश्वास विभागाध्यक्ष ,माइक्रोबायोलॉजी एम्स भोपाल, डॉक्टर प्रज्ञा तिवारी उपसंचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश भोपाल ,डॉक्टर अभिजीत पाखरे सहायक प्राध्यापक, मेडिसिन डिपार्टमेंट एम्स, डॉक्टर सागर खटंगा सहायक प्राध्यापक ,कम्युनिटी मेडिसिन एम्स भोपाल और डॉक्टर पंकज जैन आईएएस कलेक्टर, विदिशा शामिल हैं.