भोपाल। भोपाल के शाहजनी पार्क में शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया, शिक्षकों ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शिक्षक संघ ने 9 सूत्रीय मांगों को पूरी करने की मांग को लेकर सरकार को एक महीने का अल्टीमेटम दिया.
शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्र दुबे ने बताया कि सरकार ने अपने वचन पत्र में उनकी मांगों को तीन महीने के अंदर पूरी करने का वादा किया था. लेकिन सरकार बने हुए लसात महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन सरकार अभी तक अपना वादा पूरी नहीं की है.
शिक्षक संघ का आरोप है कि उनकी मांगों को लेकर सरकार मौन है, जबकि 30 से 40 वर्ष की एक ही पद पर सेवा देने वाले प्रदेश के सहायक शिक्षक पदोन्नति के अभाव में लगातार सेवानिवृत्ति हो रहे हैं.
शाहजनी पार्क में मौजूद हजारों शिक्षक ने संकल्प लिया है कि मध्य प्रदेश सरकार अगर पदोन्नति को लेकर एक महीने के अंदर फैसला नहीं लेती तो प्रदेश के शिक्षक, शिक्षक दिवस के आयोजन का बहिष्कार करेंगे. शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि अगर पदोन्नति को लेकर सरकार फैसला नहीं लेती तो पदोन्नति से वंचित शिक्षक सामूहिक त्यागपत्र देकर भोपाल में मुंडन संस्कार करेंगे.