भोपाल। सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की एक बार फिर परीक्षा होगी, जो शिक्षक पिछली परीक्षा में फेल हो गए थे, उन्हें एक बार फिर मौका मिलेगा. शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल का रिजल्ट खराब होने के बाद शिक्षकों की परीक्षा लेने का फैसला किया है. यह परीक्षाएं 3 महीने पहले भी आयोजित की गई थीं, जिसमें 18 फीसदी शिक्षक फेल हो गए थे. आपको बता दें कि इन शिक्षकों को परीक्षा में किताबें भी दी गईं थीं. इसके बावजूद 18 फीसदी शिक्षक फेल हो गए, जिनकी परीक्षाएं दोबारा 14 अक्टूबर को कराई जाएंगी.
शिक्षकों की दक्षता परीक्षा 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. लोक शिक्षण संचनालय ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिन शिक्षकों की जून में हुई परीक्षा में 32% से भी कम अंक आए थे, उनके लिए ये परीक्षाएं दोबारा होने जा रही हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा 25 सितंबर को होना थी, हालांकि स्कूलों में तिमाही परीक्षाएं होने के कारण यह परीक्षा 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी और जो शिक्षक इस परीक्षा में पास नहीं होंगे उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा.