ETV Bharat / state

MP ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगाने टास्क फोर्स गठित, शासन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 6:05 PM IST

मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग पर नियंत्रण के लिए तमाम पहलुओं पर विचार करने के लिए राज्य शासन ने एक टास्क फोर्स का (Task force to ban MP online gaming) गठन किया है. यह टास्क फोर्स गृह विभाग के प्रमुख सचिव राजेश राजौरा की अध्यक्षता में काम करेगा. टास्क फोर्स में विधि एवं विधाई कार्य विभाग के प्रमुख सचिव लोक अभियोजन संचालक सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भवन मध्य प्रदेश राज इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन के प्रबंध संचालक और गृह विभाग के सचिव सदस्य के रूप में काम करेंगे.

Task force to ban MP online gaming
MP ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगाने टास्क फोर्स गठित

भोपाल। टास्क फोर्स ऑनलाइन गेमिंग पर नियंत्रण के संबंध में तमाम न्यायिक पहलुओं वैधानिक स्थितियों और तकनीकी पहलुओं का परीक्षण कर राज्य सरकार को अपनी अनुशंषा प्रस्तुत करेगी. इस अनुशंषा के आधार पर मध्यप्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने कानून लाया जाएगा.

ऑनलाइन गेमिंग पर रोक के लिए कानून : दरअसल, प्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर युवाओं में तेजी से क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसके जरिए बड़ी संख्या में युवाओं का ध्यान सट्टेबाजी की तरफ मुड़ रहा है. इसको देखते हुए राज्य सरकार मोबाइल फोन पर गैंबलिंग और गेमिंग एप्लीकेशन को विनियमित करने के लिए कानून लाने की तैयारी कर रही है. राज्य सरकार ने इसकी घोषणा इस साल जनवरी माह में की थी. वहीं पिछले दिनों मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया था कि ऑनलाइन गेमिंग और गेमिंग को प्रतिबंध करने के लिए जल्द ही कानून लाया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही एक्ट लाने जा रही है। इसका मसौदा तैयार कर इसे कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जाएगा.

Task force to ban MP online gaming
MP ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगाने टास्क फोर्स गठित

वैधानिक पक्ष समझने के लिए टास्क फोर्स : इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने अब एक टास्क फोर्स का गठन किया है. यह टास्क फोर्स गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा की अध्यक्षता में काम करेगा और ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगाने लाए जाने वाले कानून को लेकर विभिन्न न्यायिक दृष्टांत वैधानिक स्थितियों एवं तकनीकी पहलुओं का परीक्षण कर राज्य सरकार को अपनी अनुशंषा प्रस्तुत करेगा. टास्क फोर्स के गठन के संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.

Narottam Mishra PC गृह मंत्री बोले- MP में अगले 3 महीने में लागू हो जाएगा ऑनलाइन गेमिंग एक्ट

ऑनलाइन गेमिंग की वजह से गई कई जानें : दरअसल वर्चुअल खेल में उलझकर कई युवा अपनी जान गवा चुके हैं. पिछले साल 2 अगस्त को छतरपुर में रहने वाले राहुल ने फ्री फायर गेम में अपनी जान दे दी थी. युवक ने पहले खेल में जरूरत पड़ने पर मां के अकाउंट से 40 हजार इस गेम में उड़ा दिए थे और बाद में उसने आत्महत्या कर ली थी. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसको लेकर संसद में भी इस पर रोक लगाने को लेकर आवाज उठ चुकी है.

भोपाल। टास्क फोर्स ऑनलाइन गेमिंग पर नियंत्रण के संबंध में तमाम न्यायिक पहलुओं वैधानिक स्थितियों और तकनीकी पहलुओं का परीक्षण कर राज्य सरकार को अपनी अनुशंषा प्रस्तुत करेगी. इस अनुशंषा के आधार पर मध्यप्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने कानून लाया जाएगा.

ऑनलाइन गेमिंग पर रोक के लिए कानून : दरअसल, प्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर युवाओं में तेजी से क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसके जरिए बड़ी संख्या में युवाओं का ध्यान सट्टेबाजी की तरफ मुड़ रहा है. इसको देखते हुए राज्य सरकार मोबाइल फोन पर गैंबलिंग और गेमिंग एप्लीकेशन को विनियमित करने के लिए कानून लाने की तैयारी कर रही है. राज्य सरकार ने इसकी घोषणा इस साल जनवरी माह में की थी. वहीं पिछले दिनों मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया था कि ऑनलाइन गेमिंग और गेमिंग को प्रतिबंध करने के लिए जल्द ही कानून लाया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही एक्ट लाने जा रही है। इसका मसौदा तैयार कर इसे कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जाएगा.

Task force to ban MP online gaming
MP ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगाने टास्क फोर्स गठित

वैधानिक पक्ष समझने के लिए टास्क फोर्स : इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने अब एक टास्क फोर्स का गठन किया है. यह टास्क फोर्स गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा की अध्यक्षता में काम करेगा और ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगाने लाए जाने वाले कानून को लेकर विभिन्न न्यायिक दृष्टांत वैधानिक स्थितियों एवं तकनीकी पहलुओं का परीक्षण कर राज्य सरकार को अपनी अनुशंषा प्रस्तुत करेगा. टास्क फोर्स के गठन के संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.

Narottam Mishra PC गृह मंत्री बोले- MP में अगले 3 महीने में लागू हो जाएगा ऑनलाइन गेमिंग एक्ट

ऑनलाइन गेमिंग की वजह से गई कई जानें : दरअसल वर्चुअल खेल में उलझकर कई युवा अपनी जान गवा चुके हैं. पिछले साल 2 अगस्त को छतरपुर में रहने वाले राहुल ने फ्री फायर गेम में अपनी जान दे दी थी. युवक ने पहले खेल में जरूरत पड़ने पर मां के अकाउंट से 40 हजार इस गेम में उड़ा दिए थे और बाद में उसने आत्महत्या कर ली थी. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसको लेकर संसद में भी इस पर रोक लगाने को लेकर आवाज उठ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.